प्रयागराज (राजेश सिंह)। जनपद के गंगापार इलाके के बगहां फ्लाई ओवर के पास परीक्षा देकर पड़ोसी गांव के युवक के साथ बाइक से घर लौट रही छात्रा को शनिवार की दोपहर दो बजे बाइक से गिर पड़ी। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रेलर ने छात्रा को कुचल दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रेलर लेकर मौके से फरार हो गया।
कस्बा के बगहां फ्लाई ओवर के पास परीक्षा देकर पड़ोसी गांव के युवक के साथ बाइक से घर लौट रही छात्रा को शनिवार की दोपहर दो बजे बाइक से गिर पड़ी। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रेलर ने छात्रा को कुचल दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रेलर लेकर मौके से फरार हो गया।
सुरियावां भदोही निवासी विजय प्रकाश राय मुंबई में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनकी पत्नी मधुबाला, बेटा नितिन (18) और आदर्श (16) के साथ घर पर रहती हैं। उनकी बेटी संजना (21) बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। शनिवार को वह पड़ोसी गांव के एक युवक के साथ बाइक से हंडिया क्षेत्र के एक महाविद्यालय में परीक्षा देने आई थी। परीक्षा के बाद दोनों बाइक सवार बगहां गांव के सामने से गुजर रहे थे कि अनियंत्रित होकर संजना बाइक से सड़क पर गिर पड़ी। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रेलर ने उसे कुचल गई और मौके पर ही छात्रा ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद युवक बाइक और छात्रा को छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया। छात्रा के पास मिले पहचान पत्र से सूचना परिजनों को दी। चाचा श्री प्रकाश राय की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात ट्रेलर चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल नितेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि चालक की तलाश की जा रही है।