उतराव, प्रयागराज (जितेंद्र शुक्ल)। जनपद प्रयागराज के विकासखंड सैदाबाद अंतर्गत भिऊरा गांव थाना उतराव के समीप स्थित रेड ईगल पब्लिक स्कूल में आयोजित स्वर्गीय कृपा शंकर पाण्डेय स्मृति वॉलीबॉल प्रतियोगिता का तीन दिवसीय आयोजन रविवार को संपन्न हो गया। 12 दिसंबर से शुरू हुई इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रेड ईगल पब्लिक स्कूल और कछवां कृशचयन पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया।
रोमांचक फाइनल मुकाबले में कछवां कृशचयन पब्लिक स्कूल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि रेड ईगल पब्लिक स्कूल की टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. गिरीश चंद्र त्रिपाठी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने मैदान में फीता काटकर फाइनल मैच का शुभारंभ कराया।
मुख्य अतिथि प्रो. त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल आज के समय में अत्यंत आवश्यक हैं। खेल न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं, बल्कि यही माध्यम हमारे प्रदेश और देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी भी तैयार करता है। उन्होंने रेड ईगल पब्लिक स्कूल के निर्देशक सर्वेश पाण्डेय की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय शिक्षा के साथ खेलों को बढ़ावा देकर प्रयागराज का नाम गौरवान्वित कर रहा है।
इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशक एवं भावी ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी सैदाबाद सर्वेश पाण्डेय ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद को भी समान महत्व दिया जाना चाहिए। कार्यक्रम के समापन के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य त्रिपाठी सुमन श्रीकांत एवं प्रबंधिका रेनू पाण्डेय ने आए हुए गणमान्य के प्रति आभार प्रकट किया।इस दौरान बड़ी संख्या में गणमान्य लोग, शिक्षक, अभिभावक समेत क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।
