लोकेशन जानेंगे व शिकायत दर्ज करा सकेंगे
प्रयागराज (राजेश सिंह)। माघ मेला में चल रहे बिजली संबंधित कार्यों का रविवार को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निदेशक तकनीकी जितेंद्र नलवाया ने निरीक्षण किया। महावीर मार्ग पर स्थित पावर हाउस का निरीक्षण करते हुए आरएमयू एवं डीजी सेट की जांच की। सभी कार्य मानक के अनुरूप व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कराने के निर्देश दिए। साथ ही जो भी काम शेष हैं, उसे हर हाल में 15 दिसंबर तक पूर्ण करने की बात कही।
निर्धारित तिथि तक मेला कार्य पूरा कराने का निर्देश
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निदेशक तकनीकी जितेंद्र नलवाया रविवार सुबह माघ मेला स्थित विभाग के कार्यालय पहुंचे। यहां माघ मेला में अब तक हुए कार्यों की समीक्षा की। अधिशासी अभियंता माघ मेला अशोक कुमार शर्मा से जो भी कार्य शेष हैं, उस बारे में पूछा, जिस पर बताया गया कि दो अस्थायी उपकेंद्र, तीन हजार खंभे, दो हजार स्ट्रीट लाइटों को लगाने का कार्य शेष बचा है, जिसे निर्धारित तिथि तक पूरा कर लिया जाएगा।
क्यूआरकोड के लाभ बताए
2026 निदेशक तकनीकी ने मुख्य अभियंता प्रथम राजेश कुमार से भी कुछ बिंदुओं पर जानकारी ली। इसके बाद माघ मेले क्षेत्र में बिजली के खंभों पर लगे क्यूआर कोड का शुभारंभ किया। बताया कि इस क्यूआर कोड के माध्यम से कोई भी व्यक्ति मेले में अपनी लोकेशन को जान सकता है, वहीं समस्याओं को भी इसके माध्यम से दर्ज करवाया जा सकता है। बस इस क्यूआर कोड को स्कैन कर उसमें कुछ बिंदुओं की जानकारी देनी होगी। समस्याओं का निस्तारण तत्काल होगा। इस दौरान अधीक्षण अभियंता भरत सिंह, शिविर सहायक आशीष गुप्ता आदि रहे।
