भविष्यवक्ता/ज्योतिषाचार्य पंडित कमला शंकर उपाध्याय के अनुसार आज राशिफल बताता है कि मेष राशि के लोग नई प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं, लेकिन मिथुन राशिवाले निवेश में सावधान रहें क्योंकि धन हानि की आशंका है. वहीं सिंह राशिवालों को आज आय के नए स्रोत मिल सकते हैं, जबकि कर्क समेत 4 राशिवालों के लिए आज परेशानी भरा दिन हो सकता है...
यह समय सभी राशियों में मानसिक दबाव, धीरे-धीरे तरक्की और नए मौकों का मिला-जुला रूप दिखाता है. कई लोगों को तनाव, नाकामी का डर या इमोशनल बेचैनी महसूस हो सकती है, खासकर काम के दबाव, रिश्तों या पैसे से जुड़े फैसलों की वजह से, इसलिए सब्र, संयम और सोच-समझकर बातचीत करना ज़रूरी है. अचानक होने वाले बदलाव, गलतफहमियां और देरी कॉन्फिडेंस का टेस्ट ले सकती हैं, लेकिन जल्दबाजी, बहस और जोखिम भरे फैसलों से बचने से नुकसान से बचने में मदद मिलेगी. साथ ही, परिवार, सीनियर्स और भरोसेमंद साथियों का सपोर्ट भी बहुत ज़रूरी है, और पिछले अच्छे कामों का अब अच्छा नतीजा मिल सकता है. करियर, बिज़नेस, पार्टनरशिप, इनकम, पढ़ाई या दूसरी जगह जाने से जुड़े नए मौके मिल सकते हैं, हालांकि सोच-समझकर फैसला लेना और सोच में स्पष्टता ज़रूरी है. अंदर की ताकत वापस पाने के लिए आध्यात्मिक विश्वास, खुद के बारे में सोचना, बैलेंस और आराम करने की सलाह दी जाती है. डिसिप्लिन में रहकर, ईमानदार रहकर और इमोशनली बैलेंस रहकर, कई पेंडिंग मामले सुलझ सकते हैं, रिश्ते ठीक हो सकते हैं, और धीरे-धीरे एक ज़्यादा स्थिर, उम्मीद भरा दौर शुरू हो सकता है.
मेष (नाइन ऑफ़ स्वॉर्ड्स) (Aries Tarot Rashifal)
अगर कोई करीबी किसी बात से परेशान है, तो उससे सोच-समझकर बात करें. ऐसी कोई बात न कहें जो वे मान न सकें. कुछ समय से काम में फेल होने का डर मन में बैठ गया है. आप जल्द ही कोई बड़ी प्रॉपर्टी खरीदने की कोशिश कर सकते हैं. ज़्यादा मेहनत करने की ज़रूरत पड़ सकती है. गलत फैसले की वजह से पैसे का नुकसान हो सकता है. कॉन्फिडेंस की कमी और लापरवाही की वजह से लोगों से दूरी बन सकती है. ऐसे में छोटी सी गलती भी बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकती है. इसलिए, इस मन की हालत में सब्र, संयम और सावधानी बहुत ज़रूरी है. बिना संघर्ष के इस स्थिति से निकलना मुश्किल हो सकता है. मन की शांति के लिए भगवान पर अपनी आस्था और भक्ति को मज़बूत करें. अपने अंदर की एनर्जी को जमा करने की कोशिशें जारी हैं. बेवजह के स्ट्रेस से बचें. सरकार से जुड़े किसी भी मामले में सोच-समझकर फैसले लें.
वृषभ (The Chariot) (Taurus Tarot Rashifal)
आपको यात्रा के दौरान ज़रूरी जानकारी मिल सकती है. अगर पैसों की कमी की वजह से किसी काम में रुकावट आ रही थी, तो वह भी अब सुलझने की उम्मीद है. आप अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर सकते हैं. अपने मन में चल रहे झगड़ों को बैलेंस करने की कोशिश करें. दूसरों की कड़वी बातों की चिंता न करें. कभी-कभी कुछ बातों को नज़रअंदाज़ करना ही बेहतर होता है. दूसरा इंसान जलन की वजह से आपको नीचा दिखाने की कोशिश कर सकता है. इस स्थिति से थोड़ा सावधान रहें. किसी की राय को खुद पर हावी न होने दें. किसी सीनियर अधिकारी का आप पर भरोसा बना रहेगा. इससे आप खुश होंगे. आपके काम की जगह पर प्रमोशन के साथ ट्रांसफर भी हो सकता है, जिससे कुछ मुश्किलें आ रही हैं. कुछ समय बाद हालात सुधरने लगेंगे. आपको कुछ नए कॉन्टैक्ट्स से फायदा होगा. आपको किसी खास करीबी दोस्त की कमी महसूस हो सकती है.
मिथुन (द टावर) (Gemini Tarot Rashifal)
फालतू की बहस में पड़ने से बचें. लोगों के साथ अच्छे रिश्ते बनाए रखने के लिए अपनी समझ का इस्तेमाल करें. पार्टनरशिप और चालाकी भरी फाइनेंशियल स्कीम से नुकसान हो सकता है. इनसे दूर रहें. किसी को धोखा देने के इरादे से कोई काम न करें, क्योंकि बाद में इसके बुरे नतीजे हो सकते हैं. अपनी सोच बदलें. बदले की सोच ज़िंदगी में नेगेटिविटी और गुस्सा बढ़ा सकती है. इनसे बचें. हर इंसान को अपने अच्छे और बुरे कामों का नतीजा भुगतना ही पड़ता है. इस पर विश्वास रखें. किसी सहकर्मी की मदद काम में मुश्किलें कम करने में मददगार साबित हो सकती है. आप दूसरे व्यक्ति का शुक्रिया अदा कर सकते हैं. किसी सीनियर अधिकारी से अनबन हो सकती है. इस समय, माफ़ी मांगकर दूसरे इंसान को शांत करने की कोशिश करें. हो सकता है कि आप नई नौकरी ढूंढ रहे हों. रिश्ते में टेंशन बढ़ सकती है. ज़िंदगी में कुछ कड़वे अनुभव हो सकते हैं. थोड़ा सावधान रहें.
कर्क (नाइट ऑफ़ पेंटाकल्स) (Cancer Tarot Rashifal)
खराब समय परेशानी दे सकता है. कामों में रुकावटें आ सकती हैं. किसी तीसरे इंसान की दखलअंदाज़ी आपके और आपके प्रियजन के रिश्ते में रुकावट डाल सकती है. किसी को भी अपनी पर्सनल लाइफ़ में दखल न देने दें. किसी को दिया हुआ पैसा अटक सकता है. कोई काम अचानक रुक सकता है. कोई ज़रूरी काम समय पर पूरा होने की उम्मीद कम दिख रही है, जिससे चिंता बढ़ सकती है. नया बिज़नेस शुरू करने की सारी तैयारियां पूरी हैं. अपने मन को अपने लक्ष्यों से भटकने न दें. हो सकता है कि रास्ते में आने वाली रुकावटें और चुनौतियाँ आपका कॉन्फिडेंस कम कर दें. फिर भी, सब्र, संयम और मज़बूती के साथ आगे बढ़ें. कामों को लापरवाही या जल्दबाज़ी में न करें. नए आइडिया पर काम करने के बजाय, पहले से तय रास्ते पर चलना बेहतर है. नए रास्ते का रिस्क न लें. दूसरों की बातों में आकर किसी पर भरोसा न करें. पहले हालात को समझें और फिर कोई फ़ैसला लें.
सिंह (नाइन ऑफ़ कप्स) (Leo Tarot Rashifal)
करीबी लोगों की मदद से इनकम के नए सोर्स मिल सकते हैं. कोई पुरानी ख्वाहिश पूरी होने की उम्मीद है. विदेश में रहने वाला कोई रिश्तेदार कोई कीमती तोहफ़ा भेज सकता है. कहीं से अचानक पैसे मिलने से आपके रुके हुए काम में तेज़ी आ सकती है. हायर एजुकेशन के फील्ड में पढ़ाई में सफलता मिल सकती है. बच्चों की खुशी मिल सकती है. काम की जगह पर कोई नया ऑफिसर आपका पुराना दोस्त बन सकता है. इस समय आप भविष्य के प्लान पर सोचेंगे. अपने प्लान अभी किसी के साथ शेयर न करें. परिवार की समस्याओं को प्राथमिकता दें. समस्याओं को नज़रअंदाज़ न करें. फालतू मामलों में अपना कीमती समय बर्बाद न करें. आप जगह बदल सकते हैं. आप नई जगह पर अपना बिज़नेस शुरू करने के बारे में सोच सकते हैं. अपना काम पूरी ईमानदारी से पूरा करें. बेईमानी और लापरवाही आपके काम की सफलता पर असर डाल सकती है. छोटी-छोटी बातों पर लोगों से बहस करने से बचें. किसी भी बात का घमंड आपको दूसरों से दूर कर सकता है. दूसरों के साथ खुशियाँ बाँटने की कोशिश करें. अपनी खुशियों में दूसरों को भी शामिल करें. इससे आपके मन को शांति और आराम मिलेगा.
कन्या (कार्ड्स: पेज ऑफ़ पेंटाकल्स) (Virgo Tarot Rashifal)
अपनी इनकम का कुछ हिस्सा दान-पुण्य के कामों पर खर्च करें. इससे मानसिक तनाव कम होगा. जो लोग बिना सोचे-समझे पैसे खर्च कर रहे हैं, उन्हें अपने खर्चों पर कंट्रोल करना चाहिए. ऐसे मुद्दों पर बात करने से बचें जिनसे अपनों के साथ झगड़ा हो सकता है. आप पूरे जोश और एनर्जी के साथ कोई नया काम शुरू कर सकते हैं. बच्चों जैसी हरकतें छोड़कर गंभीरता अपनाने की कोशिश करें. आप अपने बच्चे की पढ़ाई को लेकर परेशान हो सकते हैं. किसी अनुभवी व्यक्ति की मदद से कुछ परेशानियां सुलझ सकती हैं. अचानक इनकम के नए सोर्स खुल सकते हैं. नई नौकरी की तलाश पूरी हो सकती है. काम की जगह पर सैलरी बढ़ने के साथ-साथ आपको मनचाहा प्रमोशन भी मिल सकता है. कुछ अच्छे लोगों से मिलने से आपको कोई नया काम शुरू करने में मदद मिलेगी. आप परिवार के सदस्यों के साथ कुछ नए बदलावों पर बात कर सकते हैं, जिससे वे सहमत हो सकते हैं. समय के हिसाब से कामों को प्राथमिकता दें.
तुला (जजमेंट) (Libra Tarot Rashifal)
पहले कुछ लोगों की की गई मदद अब आपको अच्छे नतीजे दे सकती है, खासकर ऐसे समय में जब उन्हें इसकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत है. आप इस मदद के लिए भगवान का शुक्रिया अदा कर सकते हैं. किसी दोस्त की तरफ से बिज़नेस पार्टनरशिप का प्रपोज़ल आ सकता है. यह प्रपोज़ल काफी अच्छा लग रहा है. आप इस पार्टनरशिप को स्वीकार कर सकते हैं. आपके लवर के साथ शादी में कुछ मुश्किलें आ सकती हैं. सब्र और संयम से आप दोनों परिवारों को स्थिति समझा सकते हैं. किसी भी मामले में ज़िद करने से काफी नुकसान हो सकता है. कुछ समझौते करने की कोशिश करें. जल्दबाज़ी और भागदौड़ आपके काम में रुकावटें डाल सकती है. अगर किसी के साथ कोई अनबन है, तो उसे सुलझाने की कोशिश करें. मुश्किल समय में सब्र और बड़ों का गाइडेंस मददगार हो सकता है. अपनी परेशानियां परिवार वालों के साथ शेयर करें. अपने जीवनसाथी के साथ अपने रिश्ते में ट्रांसपेरेंसी बनाए रखें. बार-बार लोगों से बेवजह बहस करने की आदत पर कंट्रोल रखें. अपने गुस्से पर काबू रखें.
वृश्चिक (ऐस ऑफ़ कप्स) (Scorpio Tarot Rashifal)
काम के एरिया में कुछ नए बदलाव हो सकते हैं. इन बदलावों की वजह से आपको कुछ मुश्किलें आ सकती हैं. किसी कलीग के साथ अपनी भावनाएं शेयर करने से परेशानी हो सकती है, जिसके चलते किसी सीनियर अधिकारी से चेतावनी मिल सकती है. इससे आपकी भावनाएं आहत हो सकती हैं. आप अपनी गलती के लिए दूसरे व्यक्ति से माफी मांग सकते हैं. इस समय, कुछ लोगों का अलग-अलग डिपार्टमेंट में ट्रांसफर हो सकता है, जिससे काम पर हेक्टिक माहौल बन सकता है. जल्द ही कुछ अच्छे मौके मिल सकते हैं. सही समय पर सही फैसले लेकर आप उनका फायदा उठा सकते हैं. नया बिजनेस शुरू करने के लिए यह बहुत अच्छा समय है. थोड़ी सी कोशिश से आप अच्छी सफलता पा सकते हैं. अगर आप किसी कॉम्पिटिटिव एग्जाम के रिजल्ट को लेकर परेशान हैं, तो वहां भी आपको अच्छी सफलता मिलेगी. पिछली स्थितियों से सीखे गए सबक भविष्य में बहुत फायदेमंद होंगे. अगर कोई रिश्ता लंबे समय से टूटा हुआ है, तो आप उसे सुधारने की पहल कर सकते हैं. आप खुद पर भगवान की असीम कृपा महसूस कर रहे हैं. सभी पेंडिंग मामले अब पूरे होते दिखेंगे. आपको अपने मन में शांति और सुकून महसूस होगा.
धनु (महारानी) (Sagittarius Tarot Rashifal)
बिज़नेस में लगातार नुकसान के कारण, पैसे की तंगी होने लगी है, जिससे काफी परेशानी हो सकती है. धीरे-धीरे हालात बदलने लग सकते हैं. सभी पेंडिंग काम धीमी गति से पूरे होते दिखेंगे. जल्द ही, कुछ अच्छे मौके मिल सकते हैं. इनमें से सही मौका चुनना आसान नहीं लगता. अगर सफल रहे, तो सभी समस्याएं हल हो सकती हैं. परिवार के सभी सदस्यों का सपोर्ट आपका हौसला और कॉन्फिडेंस और बढ़ाएगा. शादी के लिए कुछ अच्छे प्रपोज़ल आ सकते हैं. परिवार में नए बच्चे के आने की खबर से सभी उत्साहित हैं. नई नौकरी मिल सकती है. अपने विचारों में स्पष्टता लाएं. दूसरों के प्रति बुरी भावना न रखें. किसी का अपमान करने की कोशिश करने से बचें. खुद को कमतर न समझें, न ही दूसरों को कमतर महसूस कराएं.
मकर (शैतान) (Capricorn Tarot Rashifal)
शादीशुदा ज़िंदगी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. इससे मानसिक तनाव बढ़ सकता है. किसी के अचानक आने से हुई गलतफहमियों के कारण जीवनसाथी काफी परेशान रहता है. इस स्थिति से मन में काफी अशांति हो सकती है. इस रिश्ते के टूटने का डर डरावना हो सकता है. काम के क्षेत्र में किसी नए व्यक्ति के आने से माहौल में काफी बदलाव आते दिख रहे हैं. आप किसी दोस्त के साथ बिजनेस पार्टनरशिप कर सकते हैं, जिससे अच्छा फायदा होगा. भविष्य में लाभ होगा. अपने पर्सनल और प्रोफेशनल रिश्तों को अलग रखें. अगर आपको किसी से इमोशनल जुड़ाव महसूस होता है, तो समय अनुकूल है. दूसरे व्यक्ति को बताएं कि आपके दिल में क्या है. नहीं तो, बाद में दिक्कतें आ सकती हैं. आपको जीवन में एक नया बदलाव महसूस होगा. जिन कपल्स के बच्चे नहीं हैं, उनकी बच्चा पाने की इच्छा पूरी हो सकती है. कॉम्पिटिटिव एग्जाम में अच्छे नतीजे मिल सकते हैं. नई नौकरी की इच्छा पूरी हो सकती है.
कुंभ (द वर्ल्ड) (Aquarius Tarot Rashifal)
जीवन में संतुलन बहुत ज़रूरी है. यह बात समझ में आएगी. किसी एक स्थिति या पहलू को ज़्यादा अहमियत देने से दूसरे को नुकसान हो सकता है. यह बात किसी खास व्यक्ति के आने से समझ में आ सकती है. एक काम में सफलता के बाद, कोई नया काम शुरू हो सकता है. यह समय खुशियों से भरा है. नए दोस्त, नए मौके और नए रिश्ते बन सकते हैं. लंबे समय बाद परिवार में किसी छोटे मेहमान के आने की खबर मिल सकती है. कुछ नए लोगों से दोस्ती बड़े फायदे के मौके ला सकती है. आप नया घर या नई गाड़ी खरीदने के बारे में सोच सकते हैं. आप लंबे समय बाद किसी से मिल सकते हैं. आप दोनों मुश्किल हालात में एक-दूसरे को सलाह दे सकते हैं. लंबे समय बाद उनका अचानक मिलना इमोशनली भावुक करने वाला हो सकता है. आप जीवन में नया जोश और उत्साह बढ़ता हुआ देखेंगे. कुछ नए बदलाव आपके जीवन पर असर डाल सकते हैं.
मीन (फोर ऑफ स्वॉर्ड्स) (Pisces Tarot Rashifal)
इस समय मन में कुछ बड़ी चिंताएं बढ़ रही हैं. इससे बेचैनी बढ़ रही है. नए काम करने का मन नहीं कर रहा है. काम में व्यस्तता बढ़ सकती है. आप इन स्थितियों से बचना चाहेंगे. जीवनसाथी के साथ बढ़ता तनाव आपको कहीं और जाने पर मजबूर कर सकता है. इस समय, आप काम रोककर आराम कर सकते हैं. जीवन के हर क्षेत्र में बढ़ता तनाव आपको अपने परिवार से दूर कर सकता है. आपको अपने विचारों को थोड़ा आराम देने और अपनी अगली रणनीति बनाने की ज़रूरत है. अगर काम का बोझ बढ़ रहा है, तो आप अपनी ज़िम्मेदारियां बांट सकते हैं. सभी मोर्चों पर अकेले संघर्ष करना आसान नहीं है. आप कोई नया काम शुरू करना चाहेंगे, लेकिन अभी हालात बिल्कुल भी अनुकूल नहीं हैं. दूसरों की पर्सनल ज़िंदगी में दखल न दें. अपने विचार किसी के साथ शेयर न करें.

