Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

मंत्री नंदी ने नए मतदाताओं का नाम जोड़ने की अपील की

sv news

प्रयागराज (राजेश सिंह) ।  प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने शुक्रवार को प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथ क्षेत्रों में बूथ समितियों के साथ बैठक की। भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर मतदाता सूची में नए मतदाताओं का नाम जोड़े जाने एवं त्रुटि सुधार के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की। इस दौरान मंत्री ने बूथ अध्यक्षों के साथ ही लोगों से मुलाकात की।

मंत्री ने कहा कि एक जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नवयुवकों यानि नए मतदाताओं एवं छूटे हुए पात्र मतदाताओं से फॉर्म-6 भरवाए जा रहे हैं। इसके अलावा मृतक एवं अनधिकृत मतदाताओं के नाम सूची से हटाने के लिए फॉर्म-7 तथा नाम, पिता-पति का नाम, आयु आदि में संशोधन के लिए फॉर्म-8 भरवाया जा रहा है।

कार्यकर्ताओं एवं बूथ समितियों से अपील करते हुए कहा कि पात्र नागरिकों का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने में मदद करें। जिनके पास दस्तावेज नहीं है, उनकी मदद कर तत्काल बनवाकर बीएलओ को दें ताकि पात्र व्यक्ति मतदान के अधिकार से वंचित न रहने पाए।

ताकि छूटने ना पाएं एक भी पात्र

उन्होंने बीएलओ से भी कहा कि एक भी पात्र मतदाता छूटने न पाए और सभी के नाम क्रमबद्ध सूची में शामिल हो जाएं।

मंत्री ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के नियम के अनुसार फॉर्म 6 भरते समय जन्मतिथि एवं आवासीय पते के साक्ष्य के रूप में आधार कार्ड मान्य है।

जन्मतिथि के साक्ष्य के रूप में आधार कार्ड के अलावा भी पांच अन्य विकल्प उपलब्ध है। जिनमें से भी कोई एक दस्तावेज साक्ष्य के रूप में मान्य होगा। इसी प्रकार आवासीय पते के साक्ष्य के रूप में आधार कार्ड के अलावा छह अन्य विकल्प उपलब्ध है। जिनमें से भी कोई एक दस्तावेजी साक्ष्य के रूप में मान्य होगा। इन सारे दस्तावेजी विकल्पों की लिस्ट फार्म 6 में ही दी गई है। दस्तावेजी साक्ष्य देने पर आवेदक का नाम मतदाता सूची में जोड़ दिया जाएगा।

बहादुरगंज में बूथ अध्यक्ष रचना श्रीवास्तव, बतासा मंडी में बूथ अध्यक्ष सुनील दुबे, जीरो रोड में बूथ अध्यक्ष संजय गोयल, बादशाही मंडी में कोषाध्यक्ष चौक मंडल रत्नेश यादव, बूथ अध्यक्ष शाश्वत मिश्रा, बूथ अध्यक्ष गोविंद स्वर्णकार बूथ अध्यक्ष प्रहलाद जायसवाल, जीरो रोड में रतन केसरवानी, गंगादास चौक में महामंत्री किशोर चौरसिया के आवास पर बूथ समितियों के साथ बैठक कर नए मतदाताओं का नाम जोड़वाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की।

इस अवसर पर चौक मंडल अध्यक्ष सुमित वैश्य, सेक्टर संयोजक अविनाश त्रिपाठी, अनुराग पाठक, अनूप मिश्र, राजेश केसरवानी, सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारीगण, कार्यकर्तागण एवं क्षेत्र के सम्मानित मतदाता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad