आठ टीमें दिखाएंगी दम, KP कॉलेज मैदान पर होगा उद्घाटन मुकाबला
प्रयागराज (राजेश सिंह) । संगम नगरी में खेल और पत्रकारिता के संगम के रूप में पहचाने जाने वाले 'अब्बास राय मीडिया कप' क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज आज (शनिवार) से होने जा रहा है। शुक्रवार को इलाहाबाद न्यूज रिपोर्टर्स क्लब के गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में आयोजित एक सादे लेकिन भव्य समारोह में टूर्नामेंट की चमचमाती ट्रॉफी का अनावरण किया गया।
कप्तानों की मौजूदगी में हुआ ट्रॉफी का अनावरण
इलाहाबाद न्यूज रिपोर्टर्स क्लब के सचिव मुनेंद्र बाजपेई ने टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही सभी आठ टीमों के कप्तानों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से ट्रॉफी को सार्वजनिक किया। इस मौके पर रेलवे ऑफिसर अमित मालवीय मौजूद रहे। इस दौरान खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। आयोजन सचिव अमित श्रीवास्तव ने क्लब के पदाधिकारियों और कप्तानों का स्वागत कर प्रतियोगिता की रूपरेखा साझा की।
मैदान पर भिड़ेंगी ये 8 टीमें
इस बार प्रतियोगिता में सरकारी विभागों, प्रोफेशनल्स और क्लबों की दिग्गज टीमें हिस्सा ले रही हैं। ट्रॉफी अनावरण के मौके पर इन टीमों के कप्तान मौजूद रहे:
फ्लाइंग डेगर्स: डॉ. अंकित सिंह
सीडीए पेंशन: आयुष तिवारी
पीडब्ल्यूडी सुपर किंग्स: चंद्रेश यादव
एनसीआर ऑफिसर्स: राहुल सिंह
सीए इलेवन: नितिन मेहरोत्रा
इनविजिबल टाइटंस: सागर
आलमाईटी इलेवन: आशीष शर्मा
रेलवे राइजिंग स्टार: महेंद्र गुप्ता
सुबह 9 बजे से पहला मुकाबला
टूर्नामेंट का आधिकारिक उद्घाटन शनिवार सुबह 8:30 बजे केपी कॉलेज मैदान पर होगा। इसके तुरंत बाद सुबह 9:00 बजे से प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच 'आलमाईटी इलेवन' और 'फ्लाइंग डेगर्स' के बीच खेला जाएगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए उत्तर मध्य रेलवे के पीआरओ अमित मालवीय, हेल्दी हैबिट फूड्स के दीपक सिंह व अतुल सिंह समेत कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
इनका रहा विशेष सहयोग
कार्यक्रम का सफल संचालन सुधीर सिन्हा ने किया, जबकि मकसूद अहमद और सचिन प्रजापति ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। आयोजकों का कहना है कि यह टूर्नामेंट न केवल खेल भावना को बढ़ावा देगा, बल्कि विभिन्न विभागों के बीच आपसी समन्वय को भी मजबूत करेगा।
