Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

पीडीए: प्रयागराज में 36 बीघा अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त

sv news

प्रयागराज (राजेश सिंह) । प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को अवैध निर्माण और प्लॉटिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। जोनल अधिकारी सूरज पटेल के नेतृत्व में प्राधिकरण की टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाकर लगभग 36 बीघा जमीन पर की गई अवैध प्लॉटिंग और निर्माण को ध्वस्त कर दिया।

यह कार्रवाई जोन-01 के उपजोन-1ए और 1बी में की गई। इब्राहिमपुर बमरौली में मोहम्मद अख्तर उर्फ सुम्मु प्रधान और उनके सहयोगियों द्वारा लगभग 21 बीघा में की गई अवैध प्लॉटिंग को जमींदोज किया गया।

मोहद्दिनपुर भरेठा में मोहम्मद उबैद और मोहम्मद जैद ने करीब 10 बीघा जमीन पर बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण और प्लॉटिंग की थी, जिसे ढहा दिया गया।

इसी क्रम में, मलाका मोहद्दिनपुर (महगांव) में अजीत प्रताप कुशवाहा और अन्य द्वारा लगभग 05 बीघा में की जा रही अवैध प्लॉटिंग के विरुद्ध भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

पीडीए  ने स्पष्ट किया है कि केवल ध्वस्तीकरण ही पर्याप्त नहीं है। इन अवैध कॉलोनाइजरों के खिलाफ संबंधित थानों में प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज कराने के लिए तहरीर दी जाएगी। जोनल अधिकारी सूरज पटेल ने बताया कि बिना अनुमति के की जा रही ऐसी किसी भी प्लॉटिंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारी सूरज पटेल के साथ अवर अभियंता विनोद गुप्ता, सुपरवाइजर अरुण यादव और पीडीए की प्रवर्तन टीम मौजूद रही। भारी पुलिस बल की उपस्थिति में ध्वस्तीकरण की यह प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हुई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad