प्रयागराज (राजेश सिंह)। एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के असरावल में एक 21 वर्षीय युवक की चाकू गोदकर कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान धर्मेंद्र के रूप में हुई है। मामले की सूचना पर पहुंची एयरपोर्ट थाना पुलिस जांच में जुटी।
एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के दिलदारगंज में बुधवार रात धर्मेंद्र सोनकर (32) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई और पहचान छिपाने के लिए सिर को पत्थर से कूंच दिया गया। खून से लथपथ धर्मेंद्र का शव घर से कुछ दूरी पर झाड़ियों में मिला। प्रेम प्रसंग और रंजिश के चलते हत्या किए जाने की आशंका है। एयरपोर्ट पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
असरावेकला गांव के मजरा दिलदारगंज निवासी धर्मेंद्र पड़ोसी गांव मकनपुर निवासी ठेकेदार सुधीर मौर्या के इंटरलॉकिंग प्लांट की पिकअप गाड़ी चलाता था। पत्नी पिंकी ने बताया कि बुधवार शाम करीब पांच बजे धर्मेंद्र घर से निकल गया। शाम करीब 7.30 बजे फोन कर पूछा तो कुछ देर बार घर आकर खाना खाने की बात कहकर फोन काट दिया। आठ बजे फोन लगाया तो नंबर बंद मिला। धर्मेंद्र रात भर घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। सुबह करीब छह बजे कुछ लोगों ने घर से कुछ दूर सड़क किनारे झाड़ियों में खून से लथपथ उसका शव देखा। पिंकी ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है।
पुलिस जांच में पता चला कि घटनास्थल से कुछ दूरी पर स्थित शराब की एक दुकान पर देर रात तक लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। बुधवार शाम करीब छह बजे धर्मेंद्र को उसी शराब की दुकान के पास देखा गया था। आशंका है कि हत्यारों ने पहले उसे शराब पिलाई, इसके बाद पास की एक झाड़ी में ले जाकर हत्या कर दी। हत्यारों ने धर्मेंद्र के पेट पर चाकू से कई वार किए जिससे उसकी आंत तक बाहर आ गई थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस की आशंका है नए वर्ष के मौके पर शराब पीने के दौरान धर्मेंद्र की किसी विवाद होने पर वारदात को अंजाम दिया गया है। कुछ दूरी पर शराब की बोतलें भी मिली हैं।
अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। - मनीष शांडिल्य, डीसीपी नगर