बसंत पंचमी पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने किया नमन
प्रयागराज (राजेश सिंह)। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंक विरोधी अभियान के दौरान शहीद हुए सैनिकों को बसंत पंचमी के अवसर पर संगम तट पर श्रद्धांजलि दी गई। माघ मेला क्षेत्र में गंगा स्नान के दौरान भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविन्दर सिंह ने युवाओं और स्वयंसेवकों के साथ प्ले-कार्ड लेकर शहीदों को याद किया।
सरदार पतविन्दर सिंह ने जानकारी दी कि गुरुवार को डोडा में आतंक विरोधी अभियान के दौरान सेना का बुलेटप्रूफ वाहन श्कैस्परश् लगभग 200 फीट गहरी खाई में गिर गया था। इस दुर्घटना में 10 जवान शहीद हुए और 11 घायल हो गए। उन्होंने बताया कि यह हादसा खराब मौसम और दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान हुआ। पतविन्दर सिंह ने भारतीय सेना के सैनिकों के साहस और राष्ट्र के प्रति समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि देश शहीद जवानों के परिवारों के साथ खड़ा है। इस दौरान संगम तट पर मौजूद लोगों ने गंगा स्नान के बाद “वीर जवानों तुझे सलाम”, “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” जैसे नारे लगाए।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अविनाश कुमार, अंकेश, प्रदीप, प्यारेलाल, हरिकेन कुमार, हरमनजी सिंह, रमाकांत, ऋषिकेश, अभिमन्यु, शंकर दयाल सहित कई स्वयंसेवक और युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए राष्ट्र की एकता और अखंडता की रक्षा का संकल्प लिया।
