Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

अनाथ युवती से व्यभिचार, दु:खी होकर दी जान

sv news


वीडियो से राज खुलने पर एयरफोर्स कर्मचारी गिरफ्तार

प्रयागराज (राजेश शुक्ला)। पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला घटनाक्रम सामने आया है। यहां दुष्कर्म के बाद एक युवती ने फंदे पर लटककर जान दी थी। मगर इसका राज एक वीडियो से खुला, जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। फिर एयरफोर्स के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राधेश्याम को दुष्कर्म व आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। युवती के मंगेतर छोटू की तलाश चल रही है।

कीडगंज के बैरहना मोहल्ले में रहने वाला एक शख्स एयरफोर्स मनौरी में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था। उसकी मौत के बाद पत्नी को अनुकंपा पर नौकरी मिली। फिर महिला की मौत के बाद बड़ी बेटी को अनुकंपा के आधार पर चतुर्थ श्रेणी पद पर नौकरी मिली। वह अपनी दो बहनों के साथ रहती थी। बड़ी दो बहनों का विवाह होने पर तीसरी बहन अकेली हो गई थी। इसी बीच उसे एयरफोर्स में चतुर्थ श्रेणी पद पर कार्यरत दूर के रिश्तेदार राधेश्याम ने बमरौली में लाल बिहारा मोहल्ला स्थित अपने घऱ में बुला लिया। राधेश्याम की पत्नी व बच्चे कानपुर में रहते हैं। यहां वह अकेले रहता था औऱ साथ में रिश्ते की युवती को भी रख लिया। बताया जाता है कि 11 अगस्त 2021 को उसके घर में युवती ने रस्सी का फंदा बनकर जान दे दी थी।

करीब आठ दिन बाद उस लड़की के बैरहना वाले पैतृक मकान में कोई चिप रखकर चला जाता है। बड़ी बहन  उस चिप को मोबाइल में लगाकर देखने पर सन्न रह जाती है। वीडियो में फांसी लगाकर जान देने  वाली युवती ने अपने घर बुलाकर साथ रखने वाले रिश्तेदार राधेश्याम पर शारीरिक और मानसिक शोषण करने का आरोप लगाया। यह भी कहा कि राधेश्याम नहीं चाहता कि उसकी शादी हो। सगाई तोड़ने का दबाव बनाते हुए धमकी दी जा रही है। तब पूरामुफ्ती पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए वीडियो को फोरेंसिक लैब भेजा। वहां से रिपोर्ट आने के बाद अब राधेश्याम को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थानाध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह का कहना है दुष्कर्म की घटना के बाद मंगेतर ने वीडियो बनाया था, उसकी तलाश चल रही है। वह भी एयरफोर्स से रिटायर कर्मचारी का बेटा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad