मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। मांडा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के चार ट्रांसफार्मर खराब हैं, जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है। मांडारोड विद्युत उपकेंद्र से संबंधित बेदौली 100 केवीए, फचकरा 63 केवीए, श्रवणपुर दस केवीए और भारतगंज उपकेंद्र से संबंधित भारतगंज कस्बे के ईदगाह मोहल्ले का 400 केवीए का ट्रांसफार्मर खराब चल रहा है । ट्रांसफार्मर खराब होने से उपभोक्ताओं को तो परेशान होना ही पड़ रहा है, यदि समय रहते खराब ट्रांसफार्मर न बदले गये, तो दौरान मतदान भी कर्मचारियों और मतदाताओं को भी परेशानी झेलनी पड़ सकती है । संबोधित गांवों के उपभोक्ताओं ने विभागीय अधिकारियों से ध्वस्त ट्रांसफार्मर अविलंब ठीक कराने की मांग की है ।