मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। अंग्रेजों की तरह भाजपा भी लूटो, बेचो, फूट डालो और राज करो की नीति पर चल रही है । गैर कांग्रेसी सरकारों ने उद्योग धंधों को बंद कराने और बेचने का काम किया है। मंहगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से आम जनजीवन कराह रहा है । पिछले चार चरणों के चुनाव में भाजपा को साठ सीटें भी नहीं मिल पा रही हैं। उक्त विचार मांडा के धरांवगजपति ग्राम पंचायत के नेवढ़ियाकला गाँव में गुरुवार दोपहर मेजा के कांग्रेस प्रत्याशी शालिनी द्विवेदी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने व्यक्त किया। कहा कि मंहगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर आप भाजपा को माफ भी कर सकते हैं, लेकिन भाजपा की बद इंतजामी के चलते नमस्ते ट्रंप की वजह से विदेश से आये और फैले कोरोना से हुई लाखों मौतों को याद करते हुए भाजपा को वोट मत दीजिएगा, अन्यथा कोरोना के चलते जिन मृतकों का अंतिम संस्कार भी नहीं हो पाया था, उनकी कराहती आत्मा आपको कभी माफ नहीं करेगी। सपा को वोट देकर गुंडागर्दी की शुरुआत रोकें, बसपा की ऐसे अमित शाह के लिए राखी तैयार है, जो बारहवीं के बाद इंटर में प्रवेश की बात करते हैं। प्रदेश व मेजा के विकास के लिए कांग्रेस को वोट दें । अध्यक्षता मंडल विकास निगम इलाहाबाद के पूर्व अध्यक्ष रमेश चन्द्र पांडेय और संचालन अरुण तिवारी जिलाध्यक्ष कांग्रेस ने किया। इंद्रेश मिश्रा, राम छबीले मिश्रा, जय प्रकाश द्विवेदी, सप्पू शुक्ला, बाले शुक्ला, विद्या कांत शुक्ल, राधेश्याम बिंद आदि ने जनसभा को संबोधित किया।