मथुरा (राजेश सिंह)। निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी की जन्मजयंती पर उनकी मानव कल्याणकारी स्मृतियों को ताजा करते हुए संत निरंकारी मिशन द्वारा देशव्यापी निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किए गए, वहीं पौधारोपण एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया।
निरंकारी प्रतिनिधि किशोर स्वर्ण ने बताया कि मथुरा के हाइवे नवादा स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन पर सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज की प्रेरणा से बुधवार सुबह सर्वप्रथम सत्संग भवन परिसर के आसपास निरंकारी सेवादार-भक्तों द्वारा साफ-सफाई की गई और पौधे रोपे गए, तदोपरांत निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में लगभग 118 जरूरतमंदों की आंखों का प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डा आशुतोष मिश्रा द्वारा परिक्षण किया गया।
जोनल इंचार्ज एच के अरोड़ा ने बताया कि निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी के सानिध्य में सन्त निरंकारी मिशन ने आध्यात्मिकता द्वारा विश्व को प्रेम, दया, करुणा, एकत्त्व जैसे भावों से जोड़कर, दीवार रहित संसार की परिकल्पना को साकार किया, वहीं भक्तों को आध्यात्मिकता के साथ साथ मानवता एवं प्रकृति की सेवा करते हुए अपने कर्त्तव्यों को निभाने की प्रेरणा भी दी। वर्तमान में इसी श्रंखला को सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के मार्गदर्शन में निरंतर आगे बढ़ाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी के कथन ‘ प्रदूषण अंदर हो या बाहर, दोनों ही हानिकारक है ’ से प्रेरणा लेकर संत निरंकारी मिशन द्वारा पिछले 15 वर्षों से स्वच्छता और पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है। इस वर्ष कोरोना की विषम परिस्थितियों में जब समस्त भारतवर्ष के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हो गई थी तब निरंकारी मिशन की ओर से ‘वननेस वन परियोजना’ के अंर्तगत गतवर्ष अगस्त माह में भारत के लगभग 350 स्थानों पर डेढ़ लाख के करीब न केवल पौधे रोपे गए, बल्कि उनकी देखभाल का संकल्प लेते हुए तीन वर्ष के लिए गोद लेकर उनका पालन पोषण भी किया गया।
इसी महाअभियान को आगे बढ़ाते हुए निरंकारी मिशन के सेवादारों द्वारा बुधवार को हाइवे स्थित नवादा और बिर्जापुर के पार्क सहित देशभर में पचास हजार और नये पौधे रोपे गए ताकि प्रदूषण का स्तर कम किया जा सके एवं प्राणवायु अर्थात् ऑक्सीजन का निर्माण अधिक से अधिक हो सके क्योंकि मनुष्य का जीवन जिस प्राण वायु पर आधारित है वह हमें इन वृक्षों के माध्यम द्वारा ही प्राप्त होती है।
मथुरा में जोनल इंचार्ज एच के अरोड़ा और संत निरंकारी सेवादल के संचालक अशोक दयालु एवं शिक्षक योगेश कुमार के नेतृत्व में सभी कार्यक्रम कोविड-19 के दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए ही आयोजित किए गए। वहीं कोसीकलां की पंजाबी कालोनी और गोपाल बाग में भी पौधरोपण और स्वच्छता अभियान चलाया गया।
निरंकारी प्रतिनिधि किशोर स्वर्ण ने बताया कि संत निरंकारी मिशन आध्यात्मिक जागरण के साथ ही सदैव मानव कल्याण के लिए अग्रणी रहा है जिनमे मुख्यतः स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए सेवाएं की गई हैं और यह सभी सेवाएं निरंतर जारी हैं