मिर्जापुर (राजेश सिंह)। उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 का शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत बुधवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी द्वारा थाना कछवां क्षेत्रान्तर्गत स्थित प्राथमिक विद्यालय कटका, उच्च प्राथमिक विद्यालय बरैनी, प्राथमिक विद्यालय बरैनी व संस्कृत विद्यालय बरैनी में आमजन एवं गणमान्य लोगो के साथ बैठक की गई।
उक्त बैठक के दौरान फेज-7 में जनपद में होने वाले विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दौरान आमजन को मतदान केन्द्रो पर पहुंचकर निर्भीक होकर, निष्पक्ष रूप से अधिक से अधिक अपने-अपने मतो का प्रयोग करने तथा कोविड गाइडलाइन्स का अनुपालन करने की अपील की गई। किसी भी व्यक्ति द्वारा यदि किसी प्रकार की लालच/प्रलोभन देकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया जाता है तो उसकी सूचना अपने नज दी की थाने पर दें अथवा 112 पर सूचित करें, पुलिस आपकी सेवा एवं सुरक्षा में सदैव तत्पर है। उक्त बैठक के दौरान थानाध्यक्ष कछवां मय पुलिस बल तथा क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।