मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। कांग्रेस प्रत्याशी मेजा के समर्थन में मांडा के नेवढ़ियाकला गाँव में गुरुवार को 12 बजे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी की जनसभा होगी । गुरुवार को ही दोपहर मांडा के दसमियहवा मैदान पर भागीदारी पार्टी के मेजा के प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इनके साथ असदुद्दीन ओवैसी को भी आना था, लेकिन उनका कार्यक्रम स्थगित हो गया।