मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के सुरवांदलापुर स्थित कार्यक्रम स्थल पर अनुप्रिया के आने के दो घंटे पहले निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद का हेलीकॉप्टर भूल से उतर गया। मांडा के जीआईसी सुरवांदलापुर के बगल सायं चार बजे केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की जनसभा होनी थी तथा बगल में ही हेलीकॉप्टर के लिए हेलीपैड बनाया गया था । सिरसा में जनसभा के बाद निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद को बारा जाना था, लेकिन भूलवश हेलीकॉप्टर सुरवांदलापुर में बनाये गये अनुप्रिया के हेलीपैड पर सवा दो बजे उतर गया। जिस समय हेलीकॉप्टर उतरा उस समय न तो भीड़ थी और न प्रत्याशी नीलम करवरिया । सवा घंटे तक संजय निषाद स्थानीय पुलिस प्रशासन से हेलीपैड से निकल कर मंच पर जाने के लिए कहते रहे, लेकिन अनुमति न होने से उनको हेलीपैड पर ही रोका गया। लगभग सवा तीन बजे पुनः सुरवांदलापुर से उनका हेलीकॉप्टर बारा के लिए गया । अनुप्रिया की जनसभा में हेलीकॉप्टर देखने आये तमाम लोग संजय निषाद का हेलीकॉप्टर देखकर वापस चले गये।