प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिले में 27 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए 25 फरवरी की शाम छह बजे से 27 फरवरी को मतदान की समाप्ति तक शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी। मतगणना के दिन 10 मार्च को सभी दुकानें बंद रहेंगी। वहीं सातवें चरण के जौनपुर, संत रविदास नगर और मिर्जापुर के चुनाव को देखते हुए इन जिलों की सीमा से आठ किलोमीटर के दायरे में प्रयागराज में आने वाली शराब की सभी दुकानें पांच मार्च शाम छह बजे से सात मार्च को मतदान के समापन तक बंद रहेंगी। यह जानकारी जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने दी।