Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

पूर्व कैबिनेट मंत्री अहमद हसन के निधन पर सपाइयों ने दी श्रद्धांजलि

 

sv news

प्रयागराज (राजेश सिंह)। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के क़रीबी प्रतिपक्ष के नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री अहमद हसन के निधन पर समाजवादी पार्टी महानगर की ओर से शहर दक्षिणी प्रत्याशी रईस चन्द्र शुक्ला के केन्द्रीय कार्यालय मे शोक सभा कर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।सपा नेताओं ने उनके निधन को समाजवादी पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति बताया।श्री इफ्तेखार ने कहा अक़लीयतो के बड़ा चेहरा थे अहमद हसन वहीं नगर महासचिव रवीन्द्र यादव ,तारिक सईद अज्जू ,वरिष्ठ सपा नेता शुऐब खाँ ने उनके साधारण व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए शोक प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर उनकी मग़फिरत और आत्मा की शान्ति की प्रार्थना की। शोक सभा में सै०इफ्तेखार हुसैन, रवीन्द्र यादव, शोऐब खाँ, तारिक सईद अज्जू, मोइन हबीबी, मो०गौस , मशहद अली खाँ, आशीष शुक्ला, राम बाबू अग्रहरी, गोपाल चन्द्र श्रीवास्तव, लाला श्रीवास्तव, सै०मो०अस्करी , मो०अज़हर , सै०हामिद अली, मो०हसीब , मो०सऊद, डॉ ज़हीर अहमद, ज़ामिन हसन, जयभारत यादव, नन्हे मंसूरी,अशफाक़ अन्सारी, श्यामू यादव ,बलबीर पाल, पिन्टू श्रीवास्तव ,साकिब सिद्दीकी,अमब्रीष यादव, मो. इसलाम आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad