लखनऊ (राजेश शुक्ला)। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में यूपी के 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इस चरण में 2.16 करोड़ वोटर्स 627 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. सुबह 7 से मतदान शुरू हो गया. पढ़ें मतदान से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स...
*तीसरे चरण के लिए शिवपाल सिंह यादव की अपील*
यूपी चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग के लिए शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट करके मतदान की अपील की. उन्होंने लिखा- मेरी आप सभी से अपील है कि तरक्की, खुशहाली व यूपी के सर्वांगीण विकास के लिए आज अपना वोट डालने जरूर जाएं और लोकतंत्र में भागीदार बनें. तर्क, सहिष्णुता, मानवता की उर्वर जमीन पर हमारे लोकतंत्र का पौधा फले-फूले, स्वतंत्रता व समानता के मूल्य इसकी जड़ों को उर्वरता दें, ऐसी मंगलकामना.
*कन्नौज में सपा प्रत्याशी की कार रोकी*
कन्नौज में सपा प्रत्याशी की कार रोकने की खबर आई है. वहीं, भाजपा नेताओं पर रुपए बांटने का आरोप भी लगा है. गुरसहायगंज क्षेत्र के तिर्वा रोड के इस मामले में सेक्टर मजिस्ट्रेट की जांच में रुपए नहीं मिले हैं.
*बड़े भाई मुलायम से मिले शिवपाल सिंह यादव*
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के चीफ शिवपाल सिंह यादव ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की. शिवपाल सिंह यादव इटावा की जसवंतनगर सीट से चुनावी मैदान में हैं.
*यूपी चुनाव के तीसरे चरण में कई दिग्गज*
अखिलेश यादव- करहल- सपा
एसपी सिंह बघेल- करहल- भाजपा
सतीश महाना- महाराजपुर- भाजपा
असीम अरुण- कनौज (सु)- भाजपा
लुइस खुर्शीद- फर्रुखाबाद- कांग्रेस
शिवपाल यादव- जसवंत नगर- सपा
रामवीर उपाध्याय- सादाबाद- भाजपा
हरिओम यादव- सिरसागंज- भाजपा
*16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान शुरू*
यूपी चुनाव के तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो चुका है. मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. तीसरे चरण में 2.16 करोड़ मतदाता कुल 627 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।
*इनकी किस्मत दांव पर*
तीसरे फेज में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना कानपुर के महाराजपुर, मंत्री नीलिमा कटियार कल्याणपुर के शारदा नगर, मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री मैनपुरी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह उरई में मतदान करेंगे. वहीं बूथों पर मॉक पोल भी किया गया.
सैफई में मुलायम यादव परिवार करेगा मतदान
सैफई में आज मुलायम परिवार के कई दिग्गज मतदान करेंगे. यहां के अभिनव कॉलेज में मुलायम परिवार वोट डालने पहुंचेंगे. इसमें अखिलेश यादव, डिंपल यादव, शिवपाल यादव, आदित्य यादव, प्रो. रामगोपाल यादव, अक्षय यादव, धर्मेंद्र यादव, तेज प्रताप यादव शामिल हैं.
*सीएम योगी बोले- पहले मतदान, फिर जलपान*
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के पहले सीएम योगी ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- भयमुक्त, दंगामुक्त, अपराधमुक्त प्रदेश के लिए, राष्ट्रवाद की विजय के लिए, आत्मनिर्भर एवं नए उत्तर प्रदेश के निर्माण के लिए और जन-जन के उत्थान के लिए, आप सभी मतदान अवश्य करें. पहले मतदान, फिर जलपान.
*16 जिलों की इन 59 सीटों पर होगा मतदान*
हाथरस (सु), सादाबाद, सिकन्दराराऊ, टुण्डला (सु), जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज, कासगंज, अमांपुर, पटियाली, अलीगंज, एटा, मारहरा, जलेसर (सु), मैनपुरी, भोगांव, किशनी (सु), करहल, कायमगंज (सु), अमृतपुर, फर्रूखाबाद, भोजपुर, छिबरामऊ, तिर्वा, कन्नौज (सु), जसवंतनगर, इटावा, भरथना (सु), बिधूना, दिबियापुर, औरैया (सु), रसूलाबाद (सु), अकबरपुर-रनिया, सिकन्दरा, भोगनीपुर, बिल्हौर (सु), बिठूर, कल्याणपुर, गोविन्दनगर, सीसामऊ, आर्यनगर, किदवई नगर, कानपुर कैण्ट, महाराजपुर, घाटमपुर (सु), माधौगढ़, कालपी, उरई, बबीना, झांसी नगर, मऊरानीपुर (सु), गरौठा, ललितपुर, महरौनी (सु), हमीरपुर, राठ (सु), महोबा और चरखारी.
*2017 में 59 सीटों पर चुनाव के नतीजे*
कुल सीट- 59
भाजपा- 49
सपा- 9
कांग्रेस- 1
*2017 में बीजेपी ने जीती थी 49 सीटें*
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की 59 सीटों की बात करें तो 2017 में बीजेपी ने 49 सीटों पर भगवा झंडा लहराया था. वहीं, सपा के हिस्से में 8 सीटें आई थीं. कांग्रेस और बसपा को सिर्फ एक-एक सीट मिली थी. इस बार बीजेपी के सामने बड़ी चुनौती है. वहीं, सपा समेत कांग्रेस और बसपा भी अपना-अपना दमखम आजमाने में जुटी हैं.