लालापुर, प्रयागराज (मंगला प्रसाद तिवारी)। प्रयागराज के बारह विधानसभाओं के लिए सुबह छः बजे से ही हर पार्टी
के कार्य कर्ता पोलिंग बूथ पर डट गए। पोलिंग बूथ पर पैरामिलिट्री फोर्स तथा उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान होमगार्ड जवान पूरे मुस्तैदी के साथ डटे रहे। मतदान केंद्र पर मोबाइल फोन न रखने की सख्त हिदायत दी गई। सुबह सात बजे से पूर्व ही बूथ अभिकर्ता की प्रक्रिया पूरी करते हुए समय पर मतदान शुरू हो गया। बड़े ही शान्ति पूर्वक ढंग से मतदान शाम छः बजे तक चला। ओठगी तरहार में बड़े ही शान्ति पूर्ण ढंग से मतदान किया गया। किसी भी पार्टी के साथ कोई किसी तरह का पक्षपात नहीं हुआ यहां महिलाओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया।