मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। शत प्रतिशत मतदान के लिए मांडा युवाशक्ति और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बैठककर संकल्प लिया। गुरुवार को मांडाखास काली माँ मंदिर में युवाशक्ति व व्यापार मंडल मांडा के पदाधिकारियों ने बैठक कर शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया। मतदान के दौरान पदाधिकारियों व सदस्यों ने कोविद गाइडलाइन व चुनाव आयोग के निर्देशों के पालन के लिए भी संकल्प लिया। बैठक में युवाशक्ति के पदाधिकारी आलोक द्विवेदी, रवि भूषण द्विवेदी, विक्की चतुर्वेदी, शनी नीतेश चित्रांश , नरेंद्र पटेल, गौरव सिंह व व्यापार मंडल के पदाधिकारी व सदस्य अजीत केशरी, बब्बे केशरी, मुन्ना केशरी, अजय प्रजापति, सुनील केशरी, गोपाल केशरी आदि मौजूद रहे ।