Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

हजरत हाजी यूसुफ शाह बाबा का सालाना उर्स धूमधाम से मना

 

sv news

जसरा, प्रयागराज (अनिल कुमार)। क्षेत्र के अमरोहा इलाहाबाद में हजरत हाजी यूसुफ शाह बाबा का सालाना उर्स बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें शुक्रवार को सुबह कुरान खानी और शाम को जश्न ए मिलाद उन नबी शनिवार 12 मार्च उर्स मुबारक कव्वाली का प्रोग्राम किया गया दूरदराज से आए जायरीनों ने दरगाह शरीफ पर फूल चादर अगरबत्ती इत्र खुशबू आदि पेश कर अकीदत पेश किया और फातिहा पढ़कर देश में अमन चैन की दुआएं मांगी और अपनी मुरादों को पूरा होने के लिए मन्नते मांगी आस्था के प्रतीक हजरत हाजी यूसुफ शाह बाबा की मजार शरीर पर हिंदू मुस्लिम सभी धर्म के लोग जियारत किया और मन्नतें मांगी दरगाह शरीफ के कमेटी के अध्यक्ष मुस्ताक अहमद सिद्दीकी रंजन भाई तथा अनिल कुमार डॉ रिजवान मोहम्मद इलियास सादिक हसनैन पप्पू भाई आदि लोग देखरेख में उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad