सोनभद्र (राजेश सिंह)। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे पर एक रोडवेज बस बेकाबू होकर पलट गई। बता दें कि, इस हादसे में एक सीआईएसएफ जवान की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए। दरअसल, इस बस में सवार जवानों चुनाव ड्यूटी के लिए जा रहे थे।
बीती रात हुआ यह हादसा
आपको बता दें कि, बीती रात सोनभद्र जिले में विधानसभा चुनाव कराने के लिए सुरक्षाबलों को लेकर आ रही एक खुर्जा डिपो बस बेकाबू होकर मारकुंडी घाटी में पलट गई। बता दें कि, यह हादसा रात करीब 2 बजे वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे पर हुआ है। जिसमें एक सीआईएसएफ के जवान की मौत हो गई, तो वहीं 8 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना
बता दें कि, राहगीरों ने घटना की जानकारी सदर कोतवाली पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने अन्य लोगों की मदद से सभी जवानों को बस से बाहर निकलवाकर जिला अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने कांस्टेबल कृष्णवीर सिंह को मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद 3 घायलों को वाराणसी रेफर कर दिया गया।
यह जवान हुए घायल
जानकारी के मुताबिक, इन घायल सीआईएसएफ यूनिट में एचपीसीएल (HPCL) विशाखापत्तनम 846/535 के कांस्टेबल बालाकृष्ण निवासी हैदराबाद, बृजेश राठौर निवासी आंध्रप्रदेश, एएसआई एसएल नायक, हेड कांस्टेबल एमएम बेग निवासी हैदराबाद, कांस्टेबल के. चंद्रिया उड़ीसा, हेड कॉन्स्टेबल सुरेश, रजनीश आदि शामिल हैं। इसमें बालाकृष्ण, बृजेश और एसएल नायक को वाराणसी रेफर कर दिया गया। कोतवाल सत्यनारायण मिश्र ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रख दिया गया है।