लखनऊ (राजेश सिंह)। उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल चल रहा है। ऐसे में यूपी पुलिस के जवान शासन के निर्देशों के अंतर्गत लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में लखनऊ पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी। दरअसल, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के डिप्टी डायरेक्टर डीपी सिंह की गाड़ी में करोड़ों रुपये बरामद हुए हैं। डीपी सिंह सफेद स्विफ्ट कार से कानपुर जा रहे थे। फिलहाल पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। खबरों की मानें तो अंदाजा लगाया जा रहा है कि गाड़ी से तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपए बरामद हुए हैं।
जांच के दौरान रुपए हुए बरामद
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की शाम कानपुर रोड पर पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार की डिग्गी से डेढ़ करोड़ रुपये बरामद हुए। ये गाड़ी एनआरएचएम के डिप्टी डायरेक्टर डीपी सिंह की थी। सूचना पर पहुंची आयकर विभाग की प्रर्वतन दस्ते की टीम ने बरामद की गई नगदी को सुपुदर्गी में लेते हुए डिप्टी डायरेक्टर से पूछताछ शुरू की। इस संबंध में एसीपी राघवेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस के सहयोग से एनएचआरएम के डिप्टी डायरेक्टर की कार रुकवाई थी। कार में कैश बरामद होने के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम एनएचआरएम डिप्टी डायरेक्टर और बरामद कैश को लेकर अपने कार्यालय चली गई है। फिलहाल इनकम टैक्स की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है।