बलिया (राजेश सिंह)। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 7 मार्च को आखिरी चरण का मतदान होगा। जिसके बाद 10 मार्च को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे। रिजल्ट से पहले ही सोशल मीडिया पर बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष व मंत्री स्वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी दयाशंकर सिंह को कैबिनेट मंत्री की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रिया आ रही है।
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दयाशंकर सिंह एक गाड़ी में बैठे हुए हैं। उनके पास एक पुलिसकर्मी आकर कहता है, ‘सर, मैं आपका थाना अध्यक्ष हूं। कैबिनेट मंत्री की शुभकामना देते हुए, आपका स्कॉर्ट करने चल रहा हूं पहली बार।’ सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लेकर यूजर्स का कहना है कि हम कैसे इस बात पर भरोसा कर सकते हैं कि चुनाव आयोग ने निष्पक्ष चुनाव कराए हैं। यूजर्स इस तरह के कई सवाल उठा रहे हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया
नरेंद्र प्रताप नाम के एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा कि बीजेपी नेता के सामने बकरी बने थानेदार का उद्धार, इलेक्शन कमिशन ऑफ इनसे निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद लगाए बैठे हैं। पुनीत कुमार सिंह नाम के एक टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया – जनाब दुबहड थाने के एसएचओ राजकुमार सिंह हैं। जाति भी अजीब चीज है ना?
सूरज नाम के एक यूजर लिखते हैं, ‘थानाध्यक्ष हैं या ज्योतिषी?’ अनिल नाम के एक टि्वटर हैंडल से कमेंट आया कि कुछ भी कहें, लोकल पुलिस अपने क्षेत्र की हवा का रुख जानती है। पत्रकार अजीत अंजुम लिखते हैं कि नतीजे नहीं आए हैं लेकिन इलाके के थाना अध्यक्ष ने उम्मीदवार को कैबिनेट मंत्री की शुभकामना दे दी है। जसवंत सिंह नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – इस तरह की बात अगर समाजवादी पार्टी के किसी नेता के लिए की गई होती तो कुछ लोग कहते कि पुलिस महकमे को भी पता चल गया है कि हवा किस ओर चल रही है।
जानकारी के लिए बता दें कि बलिया पुलिस ने इस घटना को लेकर कहा है कि क्षेत्राधिकारी नगर को जांच/ आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। गौरतलब है कि दयाशंकर सिंह बलिया के सदर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। छठें चरण में हो रही वोटिंग के दौरान उन पर हमला भी किया गया था। जिसको लेकर उन्होंने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया था।