मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा पुलिस ने सोशल मीडिया पर अवैध तमंचा से प्रदर्शन करने वाले बाल अपचारी को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के शुकुलपुर गांव निवासी मनीष कुमार (17) पुत्र लालबहादुर के द्वारा अवैध तमंचे के साथ शस्त्र प्रदर्शन करते हुए फोटो खींचकर फेसबुक पर पोस्ट किया था। जिसको संज्ञान में लेते हुए मेजा पुलिस ने खोजबीन शुरू किया। मेजा कोतवाल तुषार दत्त त्यागी के निर्देश पर पुलिस चौकी प्रभारी जेवनिया आशीष कुमार चौबे ने पुलिस टीम के साथ उक्त बाल अपचारी मनीष कुमार को चौकी परिक्षेत्र के शुक्लपुर गांव के एक इंटर कालेज के गेट के पास से गिरफ्तार किया। कोतवाल मेजा तुषारदत्त त्यागी ने बताया कि उसके कब्जे से एक देशी तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। जिसके आधार पर आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अगली कार्रवाई की जा रही है।