मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। महाशिवरात्रि की दोपहर मंगलवार को नगर पंचायत सिरसा में महाशिव समिति के द्वारा गाजे-बाजे के साथ शिव बारात की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा की शुरुआत नगर पंचायत सिरसा के श्रीनाथ बाबा मंदिर प्रांगण से की गई। शोभायात्रा अमिलिहवा, गुड़हट्टी कपसहाई होते हुए मुख्य बाजार से गुजर रही थी तब सड़क के दोनों तरफ श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। रथ पर सवार भगवान शंकर जिसमें हाथी,घोड़ा डीजे और सुंदर झांकी राधा कृष्ण, शंकर पार्वती,काली, भौरों बाबा आकर्षण का केंद्र बनी रही। ढोल नगाड़े व वाहनों के साथ निकली शोभायात्रा में शंख ध्वनि लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही थी।
शोभा यात्रा में शामिल शिव भक्त हर हर महादेव का जयघोष कर रहे थे। शोभा का नगर भ्रमण कराया गया। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर थाना प्रभारी मेजा तुषार दत्त त्यागी, चौकी प्रभारी सिरसा हरीश चंद्र पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। महाशिव समिति के अध्यक्ष रामकृष्ण जायसवाल, अशोक अग्रवाल, सुरेश चंद्र केशरी,(कपड़ा वाले) रमेश केसरी जोशी, विनोद केसरी, सुरेन्द्र सेठ, कृष्ण कुमार (कल्लू) सभासद प्रतिनिधि सुशील केसरी कल्लू , सभासद अंकित केसरी (बच्चा) राकेश सेठ(गोलू) सहित सैकड़ों की संख्या में नगर वासी उपस्थित रहे।