मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। एंबुलेंस में ही प्रसूता की हालत बिगड़ने पर एंबुलेंस कर्मचारियों ने रास्ते में ही सकुशल प्रसव कराया । प्रसव के बाद जच्चा बच्चा स्वस्थ हैं। शनिवार दोपहर एक बजे मांडा सीएचसी के एंबुलेंस 102 के चालक प्रमोद कुमार व ईएमटी सुशील कुमार को कुखुड़ी गाँव से प्रसव पीड़िता आरती मिश्रा को सीएचसी लाने के लिए भेजा गया। दोनों कर्मचारी प्रसूता आरती को कुखुड़ी गाँव से एंबुलेंस पर लादकर मांडा सीएचसी के लिए चले, लेकिन सीएचसी से पांच किमी पहले राजापुर गाँव के सामने प्रसूता की हालत बिगड़ने पर दोनों कर्मचारियों ने एंबुलेंस में ही सकुशल प्रसव कराने के बाद जच्चा बच्चा को सीएचसी ले गये । जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।