मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। घर से बाजार गया मानसिक रुप से परेशान युवक बारह दिन से गायब है । उसके भाई की सूचना पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के ऊंटी गाँव निवासी रमेश चन्द्र मिश्र ने थाने में सूचना दी कि उनका भाई सूर्य कांत मिश्र (38) घर से 22 फरवरी को सायं बाजार जाने के लिए निकला, लेकिन अभी तक वापस नहीं लौटा । वह मानसिक रुप से परेशान है और इलाज चल रहा है । अपने स्तर से नात रिश्तेदारी और हर संभावित स्थान पर तलाश करने के बाद थाने में तहरीर दी । तहरीर पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है ।