मांडा, प्रयागराज (राहुल यादव)। क्षेत्र के भारतगंज में कच्चे मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इससे गृहस्थी जलकर राख हो गई। घटना को लेकर पीड़ित स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
मांडा थाना क्षेत्र के नहर पंचायत भारतगंज वार्ड नं 1 निवासी विजय पुत्र ननकू का परिवार शनिवार की रात खनपींन के बाद सो गया। इस दौरान रविवार की भोर कच्चे मकान के अंदर से निकल रहे धुएं को देख पीडिय के होश उड़ गए। पीड़ित के शोरगुल पर स्वजनों सहित भारी जनसंख्या में ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने का काफी हद तक प्रयास किया,लेकिन आग ने उग्र धारण कर लिया। इससे घर मे रखा गेंहू,चावल,रजाई, कपड़े,बर्तन सहित नकदी रुपये जलकर राख हो गए। उक्त घटना को लेकर पीड़ित स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।