बहरिया, प्रयागराज (राजेश सिंह)। थाना क्षेत्र के बहरिया ब्लाक परिसर में स्थित शिव मंदिर में शनिवार को स्थापित नन्दी की मूर्ति के दूध पीने की अफवाह जंगल मे आग तरह तेजी से फैल गयी। देखते ही देखते मंदिर में आस पास के गावों के लोंगों की भारी भीड़ जमा हो गयी।
बहरिया की एक महिला ग्रामीणों को बताया कि शिव मंदिर में स्थापित नन्दी की मूर्ति दूध पी रही है। यह खबर सुनते सारंगपुर गाँव के प्रभाकर तिवारी सहित गाँव के दर्जनों लोग कटोरी में दूध लेकर इकट्ठा हो गए। दरवाजे पर स्थापित शिव मंदिर में नंदी को बारी-बारी से चम्मच से दूध मूर्ति के मुख के सामने लगाया और दावा किया कि मूर्ति दूध पी रही है। यह अफवाह कुछ देर में काफी दूर तक फैल गयी। कई लोगों ने बताया कि यह अफवाह नहीं सच्चाई है । फिलहाल यह हकीकत है, या अफवाह फिर भी लोंगों द्वारा श्रद्धा से मंदिर पहुँचकर नन्दी की प्रतिमा को दूधा पिलाने का सिलसिला अभी भी जारी है।