Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

दानानीर मोबिन का नया 'पावरी' वीडियो देखा आपने! इस बार ऐसे दिया ट्विस्ट

 


(AP.Singh) 

पाकिस्तान (Pakistan) की ‘पावरी हो रही है (Pawri ho rahi hai)’ गर्ल दानानीर मोबिन (Dananeer Mobeen) याद हैं आपको? अपने ‘पावरी हो रही है’ वीडियो से वह पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्कों में भी खूब वायरल हुईं. अब दानानीर मोबिन का एक नया वीडियो (Dananeer Mobeen new Video) सामने आया है, जिसमें उन्होंने ‘पावरी’ (Pawri New Vidoe) को नया ट्विस्ट दिया है. सोशल मीडिया (Social Media) पर पर उन्होंने इस वीडियो को खुद शेयर किया है, जो खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है.

‘पावरी’ वीडियो को दिया नया ट्विस्ट 
दानानीर मोबिन (Dananeer Mobeen) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह लिप्सिंग करती नजर आ रही है. वीडियो में वह एक बच्ची के डायलॉग को कॉपी करने की कोशिश कर रही हैं. इस वीडियो में वैसे बच्ची ने ‘पावरी’ वीडियो को नए ट्विस्ट देते हुए अपने पिता की पार्टी का दीदार कराया है.

छोटी बच्ची की कायल हुईं दानानीर मोबिन
दानानीर मोबिन ने दो वीडियो शेयर किए है. इसमें पहले वो वीडियो है, जिसमें वो लिप्सिंग करती नजर आ रही हैं. वहीं दूसरा वीडियो उस बच्ची है, जो दानानीर को कॉपी करने की कोशिश कर रही है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘दोस्तों मैं इस लड़की से प्रभावित हूं. पावरी हो रही है का यह अब तक का सबसे अच्छा वर्जन है. असली वीडियो देखने के लिए स्वाइप करें.’

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad