मुंबईः(AP.Singh) टीवी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ (Bhabi Ji Ghar Par Hai) सालों से दर्शकों के बीच अपनी अलग जगह बनाए हुए हैं. लेकिन, इस बीच शो में कई बदलाव देखने को भी मिले. बीते साल कोरोना के बीच, शो में गोरी मेम का रोल निभाने वाली सौम्या टंडन (Saumya Tandon) शो से अलग हो गईं, जिसके बाद नेहा पेंडसे (Nehha Pendse) ने उन्हें रिप्लेस किया. अब एक बार फिर शो में एक बड़ा बदलाव हुआ है. नेहा पेंडसे ने भी भाबीजी घर पर हैं को अलविदा कह दिया है. जिसके बाद एक्ट्रेस विदिशा श्रीवास्तव (Vidisha Srivastava) ने उनकी जगह ले ली है.
जी हां, अब दर्शकों को शो में नई अनीता भाभी नजर आने वाली हैं, जिनका प्रोमो भी मेकर्स की ओर से जारी कर दिया गया है. प्रोमो में नई अनीता भाभी को धमाकेदार एंट्री लेते देखा जा सकता है. हालांकि, जहां कुछ लोग शो से नेहा पेंडसे के जाने को लेकर दुख जाहिर कर रहे हैं तो वहीं कुछ नई अनीता भाभी की एंट्री को एंजॉय कर रहे हैं.कई ने कमेंट करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है. बता दें, बीते दिनों ही विदिशा श्रीवास्तव ने इस शो में अपनी एंट्री का खुलासा किया था. उन्होंने बताया कि अब नेहा पेंडसे की जगह वह अनीता भाभी यानि गोरी मेम का किरदार निभाएंगी. शो में इस बड़े बदलाव को दर्शकों से क्या रिस्पॉन्स मिलता है, यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा.
इस शो से जो भी कलाकार जुड़ता है, दर्शकों के बीच अपनी पहचान बना लेता है. लेकिन, बीच-बीच में इस शो की स्टार कास्ट में बड़ा बदलाव देखने को मिला. सबसे पहले तो शो में ‘अंगूरी भाभी’ का किरदार निभाने वाली शिल्पा शिंदे ने मेकर्स के साथ टकराव की वजह से भाबी जी घर पर हैं को अलविदा कह दिया. जिसके बाद शुभांगी आत्रे ने उनकी जगह ली.