Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

इस दिन मनाई जाएगी लट्ठमार और लड्डू होली, जानें किस दिन होगी कौन सी होली

sv news

surajvarta.in धर्म-आस्था डेस्क आज शुक्रवार, 04 मार्च 2022 है। होली के एक सप्ताह पहले ही ब्रज में रंगों की छटा दिखाई देने लगती है और यहाँ हर दिन एक अलग तरीके से होली खेली जाती है. बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक होली का त्योहार फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है. इस बार होली का त्योहार 18 मार्च को मनाई जाएगा.

सनातन धर्म में होली का विशेष महत्व है. रंगों से भरे इस त्योहार का इंतजार लोगों को सालभर रहता है. बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक होली का त्योहार फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है. इस बार होली का त्योहार 18 मार्च को मनाई जाएगा. उत्तर प्रदेश के मथुरा और वृंदावन में श्री कृष्ण और राधारानी के संग होली के कुछ दिन पहले ही कई तरह से होली खेली जाती है. इस खबर में हम आपको बताएंगे कि मथुरा और वृंदावन के लोग किस तरह की होली 2 हफ्ते पहले से ही खेलने लगते हैं.

sv news


आज हम जानेगें इसकी पूरी सूची किस दिन होगी कौन सी होली

होली के 1 सप्ताह पहले ही ब्रज में रंगों की छटा दिखाई देने लगती है और यहाँ हर दिन एक अलग तरीके से होली खेली जाती है जैसे किसी दिन फूलों की होली तो किसी दिन लड्डूओं से होली खेली जाती है और कभी लट्ठमार होली तो किसी दिन छड़ी वाली होली और आखिर में रंग-गुलाल और अबीर वाली होली होती है .

10 मार्च - लड्डू की होली, बरसाना- ब्रज की पहली होली 22 मार्च से शुरू हो जाएगी. इस दिन राधा रानी के गांव बरसाना में फाग आमंत्रण का उत्सव होगा और फिर लड्डू से होली खेली जाएगी .

होली के दिन, किए-कराए बुरी नजर आदि से मुक्ति के लिए कराएं कोलकाता में कालीघाट स्थित काली मंदिर में पूजा - 28 मार्च 2021

11 मार्च 2021- रंगीली गली में लट्ठमार होली, बरसाना- लड्डू की होली के अगले दिन 23 मार्च को बरसाना में ही नंदगांव के हुरयारों संग लट्ठमार होली खेली जाएगी .

24 मार्च 2021- लट्ठमार होली, नंदगांव- बरसाना के बाद अगले दिन यानी 24 मार्च को नंदगांव में लट्ठमार होली का आयोजन होगा .

14 मार्च 2021- फूलों की होली और रंगभरनी होली- 25 मार्च को मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान में और मथुरा के ही श्री द्वारकाधीश मंदिर में फूलों की होली खेली जाएगी तो वहीं वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में 25 मार्च को रंगभरनी होली मनाई जाएगी .

17 मार्च 2021- होलिका दहन, इस बार होलिका दहन 17 मार्च को है. हर साल फाल्गुन पूर्णिमा को होलिका दहन किया जाता है. इस दिन लोग होलिका के अग्नि के चारों ओर घूमकर होलिका मां से प्रार्थना करते हैं.

18 मार्च 2021- रंग वाली होली- होलिका दहन के अगली सुबह देसभर में रंगवाली होली खेली जाती है. वहीं शाम को अबीर और गुलाल से लोग होली खेलते हैं. बता दें, इसबार होली 18 मार्च को है.

19 मार्च 2021- दाऊजी का हुरंगा, बलदेव, नंदगांव .

जानिए होलिका दहन 2022 तिथि एवं मुहूर्त

हिन्दू कैलेंडर के अनुसार फाल्गुन पूर्णिमा की तिथि 17 मार्च को दिन गुरुवार को दोपहर के वक्त 01:29 बजे से लगने वाली है, जो कि अगले दिन यानी कि 18 मार्च को दिन शुक्रवार को दोपहर 12:47 बजे तक रहने वाली है.ऐसे में बता दें कि होलिका दहन फाल्गुन पूर्णिमा को ही होता है.होलिका दहन 17 मार्च को फाल्गुन पूर्णिमा के दिन होगी. इस दिन को छोटी होली के नाम से भी जाना जाता है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad