शव घर पहुँचतें ही कोहराम मचा, हत्या की जताई जा ही आशंका
मांडा, प्रयागराज (राहुल यादव)। क्षेत्र के मानपुर का युवक गोवा मे टॉवर कम्पनी में बतौर इंजीनियर था। दो दिनों पूर्व कमरें में उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर स्वजन गोवा पहुचें। शव घर पहुँचतें ही कोहराम मचा रहा। मृतक के स्वजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
मांडा थाना क्षेत्र के मानपुर निवासी उत्तम पटेल (31) पुत्र विजय पटेल गोवा स्थित टॉवर कम्पनी में बतौर इंजीनियर पद पर कार्यरत थे। बीते दो दिनों पूर्व कमरे में ही संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला। इसकी सूचना मृतक के स्वजनों को दी गई। उक्त सूचना पर पहुचें स्वजनों ने बुधवार की सुबह शव घर लाया। वहीं शव घर पहुँचतें ही कोहराम मच गया। क्षेत्र के डेंगुरपुर गंगा घाट पर मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। बताया जाता है कि मृतक पांच भाइयों में सबसे बड़ा था। उक्त घटना को लेकर मृतक की पत्नी, बच्चों सहित स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। सूत्रों के मुताबिक मृतक इंजीनियर के स्वजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए गोवा पुलिस से कार्यवाही की मांग किया है।