Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

1 मार्च 2022: मेष, कन्या, मकर समेत कुछ राशियों के लिए रहेगा शुभ

 

sv news

surajvarta.in
धर्म-आस्था डेस्क
आज मंगलवार 01मार्च 2022 है।
मेष से मीन तक के राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें...

आज तारीख है 1 मार्च 2022 दिन मंगलवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल...

*मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)*
घर में पैसे रखे है तो उस पर ध्यान रखे क्योंकि उसमे गड़बड़ी होने के संकेत है. घर का मुख्य दरवाजा भी बंद करके रखे.डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है. यात्रा मनोरंजक रहेगी. कर्ज समय पर चुका पाएंगे. आय में मनोनुकूल वृद्धि होगी. पारिवारिक मित्रों से मेल-जोल बढ़ेगा. छोटे भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा.
लकी नंबर -1
लकी कलर -भूरा

*वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*
व्यापार में नए ग्राहक बनेंगे जिनसे आगे चलकर बहुत लाभ मिलेगा. बाज़ार में आपको नए मित्र भी मिल सकते है. छात्रों को आज किसी कारण से अपने माता-पिता से डांट पड़ेगी.योजना फलीभूत होगी. कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है. आय में वृद्धि होगी. कार्यकुशलता का विकास होगा. घर-बाहर प्रतिष्ठा बढ़ेगी. नए कार्य प्रारंभ करने की रूपरेखा बनेगी.
लकी नंबर-8
लकी कलर -ग्रे

*मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)*
आज के दिन फिजूलखर्ची बढ़ जाएगी. ऐसे में आपको ध्यान से खर्च करने की आवश्यकता है. घर के बाहर जाने से बचे क्योंकि दुर्घटना होने की भी संभावना है.तीर्थाटन की योजना बनेगी. सत्संग का लाभ मिलेगा. वरिष्ठजनों का सहयोग प्राप्त होगा. समय पर काम पूरे होंगे. मनोरंजक यात्रा हो सकती है. व्यवसाय ठीक चलेगा. व्यय में वृद्धि हो सकती है.
लकी नंबर -6
लकी कलर -महरून

*कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*
परिवार में किसी सदस्य को गंभीर बीमारी है तो आज उनकी तबियत बिगड़ सकती है. ऐसे में उनका ध्यान रखे और धैर्य से काम ले.स्वास्थ्य का पाया कमजोर रह सकता है. घर-परिवार में विवाद हो सकता है. चोट व दुर्घटना से हानि संभव है. अपेक्षित कार्यों में विलंब हो सकता है. चिंता तथा तनाव रहेंगे.
लकी नंबर -7
लकी कलर -आसमानी

*सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*
यदि कुछ दिनों से वैवाहिक जीवन में उथल-पुथल चल रही है तो वह आज के दिन शांत हो जाएगी. दोनों के बीच आपसी समझ बढ़ेगी और भविष्य को लेकर योजनाएं बनाएंगे.दांपत्य जीवन में प्रगाढ़ता आएगी. परिवार में कोई आयोजन हो सकता है. प्रसन्नता तथा व्यस्तता रहेगी. उत्साह में वृद्धि होगी. वरिष्ठजन सहयोग व मार्गदर्शन करेंगे.
लकी नंबर -4
लकी कलर -संतरी

*कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*
कार या बाइक में खराबी आ सकती है जिसको लेकर आप परेशान रहेंगे. अनजान व्यक्ति के साथ बातचीत होगी लेकिन निजी बातों को साँझा करने से बचें.संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे. समय पर कार्य होंगे. प्रतिद्वंद्वी शांत रहेंगे.
लकी नंबर -2
लकी कलर -हरा

*तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)*
स्टार्टअप में पैसा इन्वेस्ट किया हुआ है तो वहां से अच्छा लाभ मिलेगा और आप उसको लेकर आशावादी रहेंगे. दोस्तों के साथ संबंध मधुर बनेंगे.राजकीय बाधा उत्पन्न हो सकती है. विवाद न करें. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. घर में अतिथियों का आगमन होगा. शुभ समाचार प्राप्त होंगे. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.
लकी नंबर -6
लकी कलर -श्वेत

*वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)*
समाज में छवि सुधरेगी और सभी के मन में आपके प्रति मान-सम्मान बढ़ेगा. परिवार में किसी के साथ बाहर जाने का भी प्लान कर सकते है.कष्ट, भय व बेचैनी का वातावरण बन सकता है. सावधानी रहें. लेन-देन में सावधानी रखें. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. घर-परिवार में सुख-शांति बने रहेंगे.
लकी नंबर -9
लकी कलर -स्लेटी

*धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)*
सुबह से शाम तक व्यस्त रहेंगे लेकिन शाम में किसी के लिए समय निकालना पड़ेगा. घर का कोई सदस्य आपके लिए कुछ स्पेशल करने का भी प्रयास कर सकता है.अज्ञात भय सताएगा. नेत्र पीड़ा हो सकती है. स्वास्थ्य पर व्यय होगा. कर्ज लेना पड़ सकता है. दूसरों के झगड़ों में न पड़ें. अपेक्षित कार्यों में विलंब होगा.
लकी नंबर -7
लकी कलर -केसरी

*मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)*
जॉब से संबंधित किसी कार्य के लिए विदेश जाने के संयोग बन सकते है. परिवार में आपको लेकर उत्साह रहेगा. कृषि के क्षेत्र में उन्नति होगी.मित्र व संबंधियों से मुलाकात होगी. पारिवारिक मांगलिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा. उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी. विवाद को बढ़ावा न दें.
लकी नंबर -5
लकी कलर -नीला

*कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)*
कला, संगीत, मीडिया के क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों को आज के दिन किसी का सहयोग मिलेगा. राजनीति के क्षेत्र में संभल कर काम करने की जरूरत है.किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग मिलेगा. पारिवारिक मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा. भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. यात्रा मनोरंजक रहेगी.
लकी नंबर -9
लकी कलर -पीला

*मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)*
घर में शादी को लेकर बात छिड़ सकती है. आपके विवाह के लिए रिश्ते भी आ सकते है. यदि विवाह हो चुका हैं तो अपने पार्टनर के साथ कही बाहर घूमने जाने का प्लान बनेगा.पुराना रोग उभर सकता है. अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. बनते काम बिगड़ सकते हैं. व्यवसाय ठीक चलेगा. वाणी पर नियंत्रण रखें. घर-परिवार में मतभेद संभव है.
लकी नंबर -3
लकी कलर-गुलाबी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad