मिलन जुलूस में उमड़ी हजारों की भीड़, पार्टी के गायन पर जमकर लगे ठुमके
मांडा, प्रयागराज (राहुल यादव)। विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर पहले आगमन पर मेजा पहुचें नवनिर्वाचित विधायक का भारी तादात में समर्थकों ने जोश-जुनून के साथ माल्यार्पण कर भव्य स्वागत कर पार्टी के गायन पर जमकर ठुमके लगाए। समर्थकों की नारेबाजी से समूचा क्षेत्र गूंज उठा।
बतादें की विधानसभा चुनाव में आखिरी मुकाबले तक कांटे की टक्कर के बाद भाजपा प्रत्याशी नीलम करवरिया को 3295 मतों से पराजित कर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सन्दीप पटेल ने जीत हासिल किया था।
इससे समर्थकों में काफ़ी उत्साह देखा जा रहा है। वहीं रविवार को नवनिर्वाचित विधायक सन्दीप पटेल का विधानसभा क्षेत्र में पहला आगमन हुआ। इसमें हजारों की तादात में समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी। समर्थकों द्वारा विधायक का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। साथ ही जमकर नारेबाजी की गई। इसी तरह विधायक का काफिला दोपहर के तीन बजे मांडा के आँधी तिराहे पहुचां। जहां पूर्व प्रधान शंकर लाल यादव के नेतृत्व में सैकड़ों लोंगो ने माल्यापर्ण कर जोरदार स्वागत किया। उक्त तिराहे पर समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए पार्टी के गायन 'सपा आई रे' पर जमकर ठुमके लगाए। उधर विधायक ने सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। इसके बाद विधायक का काफिला क्षेत्र के बरहाकला की ओर निकल गया।