गाजीपुर (राजेश सिंह)। उत्तर प्रदेश में इन दिनों सातवें और अंतिम चरण के मतदान से पहले जबरदस्त प्रचार देखने को मिल रहा है। बीजेपी के कई नेता चार और पांच मार्च को यूपी के कई इलाकों में प्रचार कर रहे हैं। इसी बीच भोजपुरी जगत के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ आजमगढ़ जिले में चुनावी जनसभा और भाजपा प्रत्याशी अखिलेश मिश्रा गुड्डू के पक्ष में रोड शो करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा।
चुनावी रैली का एक विडियो वायरल हुआ है जिसमे वहीं वीडियो की बात करें तो उसमें निरहुआ कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ‘हाथी त हमन के संगवे और दूसरी बात जहां तक साइकल का सवाल है पिछली बार साइकल पर चढ़कर हाथी ने उसे पंचर कर दिया था’। भोजपुरी स्टार आगे कहते हैं ‘सब पढ़े लिखे है और सब जानते हैं। देश उसके हाथ में दिया जाता है, जो देश का भला करता है न कि उनके हाथों में जो भाजपा और मोदी का विरोध करती है’। इस वीडियो में साफ समझ आ रहा है कि दिनेश लाल यादव निरहुआ को पूरा भरोसा है कि इस बार भी बीजेपी की ही सरकार बनने वाली है। वहीं इससे पहले भी एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें भी वो सीधे तौर पर अखिलेश पर निशाना साधते नजर आए थे।
जिसमें उन्होंने कहा था ‘अखिलेश यादव जिस तरह की राजनीति करते हैं अब उस तरह की राजनीति का दौर नहीं रहा है। अब राजनीति में उनके लिए कुछ भी नहीं बचा है। अब भारत में जो राष्ट्रवाद, देशहित और जो जनता के हित के बारे में बात करेगा उसी की सरकार बनेगी और देश पर वहीं राज करेगा’। उन्होंने आगे कहा ‘जिस तरह यूक्रेन में पाकिस्तानी बच्चे भी भारत का तिरंगा लपेटकर बाहर आ रहे हैं, उससे पूरे विश्व में भारत की साख को देखा जा सकता है। वहीं अखिलेश यादव जिस तरह कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मरने की कामना कर रहे थे, उसी से अखिलेश यादव की मानसिकता को समझा जा सकता है। इतना ही नहीं दिनेश लाल यादव निरहुआ ने ये भी कहा कि अखिलेश यादव अब सपने देखना बंद करे दें। क्योंकि अब बाबा का बुलडोजर रिपेयर हो रहा है। 10 मार्च को फिर वो बुलडोजर लेकर आ रहे हैं। अब उत्तर प्रदेश में माफियाओं का नहीं बल्कि कानून का राज चलने वाला है। जो लोग आज सपा की सरकार बनने का सपना देख रहे हैं, वो कभी पूरा नहीं होने वाला है। एक बार फिर प्रदेश में भाजपा सरकार ही बनने वाली है।