मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी) । मतगणना के बाद किसी भी दल द्वारा विजय जुलूस पर प्रतिबंध रहेगा,किसी भी प्रकार का डीजे बैंड बजाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों पर आचार संहिता उलंघन का मुकदमा दर्ज किया जायेगा। प्रभारी चौकी भारतगंज आशीष कुमार राय ने बुधवार को भारत गंज चौकी व चौकी प्रभारी दिघिया राम बहादुर सिंह ने मांडा थाने पर पीस कमेटी की बैठक की । होली, शबेबारात व चुनाव विजय पर यदि डीजे बजा, तो डीजे संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर डीजे को सीज कर दिया जाएगा। दोनों बैठकों में मांडा व भारतगंज कस्बे के तमाम संभ्रांत लोग मौजूद रहे । मतगणना की तैयारी के चलते पुलिस या प्रशासन का कोई उच्चाधिकारी बैठक में नहीं आ पाये ।