करछना, प्रयागराज (दीपक शुक्ला)। करछना पुलिस ने चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर अंतर्गत धारा सीआरपीसी मे चालान कर दिया। बता दें कि शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस उच्चाधिकारियों द्वारा चलाए जा रहे अभियान निवारक कार्यवाही के क्रम मे करछना थाना प्रभारी टीकाराम वर्मा के नेतृत्व मे दरोगा अजीत कुमार गुप्ता व दरोगा विनीत कुमार यादव के देखरेख मे थाना क्षेत्र के जीवन लाल पटेल पुत्र स्व लल्लू सिंह निवासी कपूर का पूरा थाना करछना, संदीप कुमार पटेल पुत्र राधेश्याम, राम तीरथ पुत्र कृष्ण देव, राजधर पुत्र स्व दूधनाथ निवासीगण लटकहा थाना करछना को गिरफ्तार कर अंतर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी में चालान किया गया।