प्रयागराज (राजेश सिंह)। सिविल लाइंस में बिशप जॉनसन स्कूल के बाहर से 10वीं के छात्र को अगवा कर पीटने का मामला सामने आया है। मामले में छात्र की मां की ओर से क्लास में ही पढ़ने वाले छात्र पर एफआईआर दर्ज कराई गई। लेकिन पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है। धूमनगंज में रहने वाले छात्र के पिता सेना में हैं। मां ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि दो मार्च को उनका बेटा छुट्टी के बाद स्कूल से बाहर निकला। इसी दौरान उसकी ही क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र ने बाहरी लड़कों को बुलाकर उसकी पहचान कराई। जिसके बाद बाहरी लड़के उसके बेटे को उठा ले गए और जमकर पीटा। इसके बाद उसे धमकाते हुए छोड़ दिया। बेटे ने घर पहुंचकर आपबीती सुनाई जिसके बाद मां ने पुलिस को तहरीर दी। सिविल लाइंस इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामला छात्रों के बीच आपसी मारपीट का है। दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया है और लिखकर दिया है कि वह कोई कार्रवाई नहीं चाहते।