Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

गोहाना उपमंडल के गांव रूखी की पूजा मलिक भी यूक्रेन के खारकीव में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए गई थी.

 



सोनीपत.(AP.Singh)  रूस की ओर से यूक्रेन पर लगातार हमला तेज होता जा रहा है. वहीं यूक्रेन फंसे भारतीय छात्रों को लेकर उनके परिजनों की चिंता लगातार बढ़ रही हैं. हालाकिं, छात्रों का भारत लौटना जारी है. हरियाणा से बड़ी संख्या में बच्चों की वतन वापसी हुई है.

जानकारी के अनुसार, गोहाना उपमंडल के गांव रूखी की पूजा मलिक भी यूक्रेन के खारकीव में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए गई थी. पूजा एमबीबीएस फोर्थ ईयर की स्टूडेंट है और युद्ध के समय कई दिन तक खारकीव में फंसी रही. अब गंगा ऑपरेशन के तहत उसकी घर वापसी हुई है. पूजा शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पेशल फ्लाइट के बाद घर पहुंची तो घरवालों ने राहत की सांस ली.

पूजा के परिजन उसके यूक्रेन में फंसे रहने पर काफी चिंता में थे. पूजा ने बताया कि यूक्रेन को देखकर लगता था कि मानो कोई फिल्म चल रही है. धमाके हो रहे थे, तबाही मची हुई है. सभी को काफी वहां पर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा  है. खाने पीने की दिक्कतें रही. युद्ध से पहले एडवाइजरी जारी कर दी गई थी कि हमला होने पर आप सब को बंकरों में रहना होगा. हमें जो आदेश मिले थे, उनकी हमने पालना  की. अब भी वहाँ बहुत से स्टूडेंट फंसे हुए हैं. हालांकि, वह घर आकर अब खुश है. वहीं परिजनों ने भी अपनी बेटी के घर आने पर खुशी जाहिर की है. सांसें अटकी हुई थी, लेकिन खुश हैं कि बेटी घर लौट आई है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad