Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज : थानाध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित, दारोगा के खिलाफ मुकदमा

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में चुनाव रिजल्ट आने की दूसरी ही रात शनिवार को बहरिया के नेवादा गांव में सतीश चौहान (20) पुत्र बाबूराम की मौत के मामले में रविवार को दिनभर हो हल्ला होता रहा। सुबह बहरिया थाने पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता देर शाम तक डटे रहे। दारोगा संजय यादव समेत 10 नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने और दारोगा के निलंबित होने पर ही वे थाने से हटे। भाजपा अनुसूचित मोर्चा के वरुणा मंडल अध्यक्ष सुनील सरोज की तहरीर पर केस लिखा गया है। इसके बाद रात में एसएसपी ने थाना प्रभारी रवि प्रकाश, उपनिरीक्षक संजय यादव, सिपाहियों विकास उपाध्याय और दीनदयाल दुबे को निलंबित कर दिया। एसएसपी का कहना है कि एसपी गंगापार की जांच में इस घटना में इन सभी की लापरवाही मिली है। मुकदमा लिखकर जांच की जा रही है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। बहिरया में नेवादा चौराहे के पास शनिवार को भाजपा कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव में मिली जीत को लेकर खुशी मना रहे थे। डीजे की धुन पर थिरक रहे थे। इसी बीच नेवादा गांव के रहने वाले सतीश चौहान की मौत हो गई। उसके सिर में चोट थी। दाहिने हाथ में गांठ के ऊपर का हिस्सा काला पड़ गया था। दाहिने पैर की एड़ी में गहरा घाव था। हालांकि, रात को उसके पिता बाबूराम ने बहरिया पुलिस को लिखित तौर पर दिया कि उसके पुत्र की मौत सड़क हादसे में हुई है। लेकिन भाजपाई एक पक्ष पर तमाम आरोप लगाते रहे। रविवार सुबह भाजपा के कार्यकर्ता सतीश के घर पहुंचे तो पता चला कि शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जाएगा। भाजपा के जिलामंत्री गंगापार कमलेश पाल ने बहरिया पुलिस से बात की तो कहा गया कि बाबूराम कोई कार्रवाई नहीं चाहता, जिस कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जाएगा। यह सुनते ही भाजपा कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और बड़ी संख्या में थाने पहुंचकर घेराव कर दिया। थाने में तैनात दारोगा संजय यादव के खिलाफ नारेबाजी शुरू करते हुए धरने पर भी बैठ गए। मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को हुई तो शव का पोस्टमार्टम कराने के आदेश दिए गए। बहरिया इंस्पेक्टर रवि प्रकाश मृतक के घर पहुंचे तो पता चला कि स्वजन लाश का दाह संस्कार करने फाफामऊ घाट चले गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने सीओ फूलपुर राम सागर को दी। सीओ आननफानन में फाफामऊ श्मशान घाट पहुंचे और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। उधर, दोपहर करीब 12:30 बजे एसपी गंगापार अभिषेक अग्रवाल बहरिया थाने पहुंचे। भाजपा कार्यकर्ताओं से बातचीत की, लेकिन वह मुकदमा दर्ज कराने और दारोगा के खिलाफ कार्रवाई पर अड़े रहे। दो घंटे बाद एसपी गंगापार यहां से चले गए, लेकिन भाजपाई थाने पर डटे रहे। शाम को जिलाध्यक्ष गंगापार अश्विनी द्विवेदी, जिला महामंत्री जीतलाल तिवारी, जिला उपाध्यक्ष शशांक मिश्रा आदि बहरिया थाने पहुंच गए। उच्चाधिकारियों से बातचीत शुरू की गई और फिर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया। देर शाम एसपी गंगापार पुन: बहरिया थाने पहुंचे और भाजपा कार्यकर्ताओं से बातचीत की। बताया कि मुकदमा दर्ज हो गया और दारोगा संजय यादव को लाइन भेज दिया गया है। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ता थाने से हटे। बाबूराम ने शनिवार रात पुलिस को लिखित तौर पर दिया कि उसके पुत्र सतीश चौहान की मौत सड़क हादसे में हुई है। बताया कि सतीश बाइक से मुबारकपुर से घर लौट रहा था। बाइक का स्टैंड खुला होने के कारण सामने से आ रहे डंपर से बचाने में स्टैंड राेड से टकरा जाने के कारण गिर पड़ा। जिससे उसके सिर में चोट आ गई थी। उसको इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान सतीश की मौत हो गई। उसने यह भी लिखा कि इस दुर्घटना में किसी का कोई दोष नहीं है। मैं कोई पुलिस कार्रवाई नहीं करना चाहता हूं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad