प्रयागराज (राजेश सिंह/श्रीकान्त यादव)। प्रयागराज के राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने खराब नेटवर्क के मसले को सदन में उठाया है। राज्यसभा सांसद रेवती रमण सिंह ने राज्यसभा में प्रश्न प्रहर के दौरान मोबाइल के खराब नेटवर्क और बीएसएनएल की दुर्दशा पर सवाल उठाया। सांसद ने पूछा कि क्या यह सच है कि 2020-21 में मोबाइल ग्राहकों की संख्या में तीव्र गिरावट दर्ज की गई है? यह गिरावट मोबाइल कंपनियों की सुस्त कार्यशैली की वजह से है। कर्मचारियों को सिर्फ वीआरएस देने से समस्या का समाधान नहीं हो सकता। बातचीत के बीच में ही कॉल कट जाती है, दो-तीन बार मिलाने पर ही बात पूरी हो पाती है, इसके लिए क्या सुधार किया जा रहा है? सपा जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि सांसद के इन सवालों पर केंद्रीय संचार राज्य मंत्री देवू सिंह चौहान ने कहा कि भारत में संचार सेवा विश्व के मुकाबले सबसे सस्ता है।