प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज मे गाड़ी में पेट्रोल भरवाते समय अधिवक्ता की गाड़ी मे तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार प्रीतमनगर के रहने वाले एक अधिवक्ता की गाड़ी में पेट्रोल टंकी पर तोड़फोड़ की गई। 26 मार्च को धूमनगंज पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया। प्रीतमनगर के रहने वाले अभिषेक दुबे ने कंधईपुर के क्षितिज आर्य और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को बताया कि वह 21 फरवरी को अपने चाचा एडवोकेट अजीत श्रीवास्तव व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ जौनपुर शादी में जा रहे थे। रास्ते में सुलेमसराय पेट्रोल टंकी पर तेल भरवा रहे थे। इस दौरान क्षितिज अपने साथियों के साथ पहुंचा। गाड़ी पर हमला कर दिया। शीशा तोड़ डाला और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन के बाद कार्रवाई की जाएगी।