उन्नाव (राजेश सिंह)। यूपी के उन्नाव में सदर कोतवाली के दो पुलिस कर्मियों की लापरवाही का मामला सामने आया है जहां सिपाहियों की लापरवाही के चलते 2 दिन पहले आर्म्स एक्ट का एक मुल्जिम मुंशीयाने से निकला दीवार फांद कर भाग गया था। जिसके बाद पुलिस की टीम ने मुल्जिम की तलाश भी की लेकिन पुलिस के हाथ 2 दिन बीत जाने के बाद भी कोई सफलता नहीं लगी है। मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में दो दिन से अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर रही है।
दो दिन बाद भी हाथ नहीं लगा आरोपी
जानकारी के मुताबिक, मगरवारा चौकी इंचार्ज प्रेम नारायण सरोज ने दो अवैध मंजू के साथ भवानी खेड़ा का रहने वाला धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया था। और उसके खिलाफ सदर कोतवाली में आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसको जीडी में दाखिल कर दिया था बता दे कि, मौजूद पुलिसकर्मियों ने हवालात में न बंद करके उसे मुंशी आने में बैठा दिया। सोमवार की सुबह ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी सो गए तभी मौका पाकर धर्मेंद्र दीवार फांद कर फरार हो गया। मुल्जिम के गायब होने के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस की टीमों ने मुल्जिम को तलाशने में काफी कोशिश की लेकिन उसके बाद भी मुल्जिम उनके हाथ नहीं लगा। सिपाहियों की लापरवाही के चलते मुल्जिम भाग गया। जिसके बाद एसपी दिनेश त्रिपाठी ने लापरवाही करने वाले हेड मुहर्रिर बाबू सिंह सचान पहरे पर लगा सिपाही गौरव कुमार राजपूत को निलंबित कर दिया है। वही ड्यूटी पर लगे 2 होमगार्ड की लापरवाही के चलते कमांडेंट को कार्यवाही के लिए रिपोर्ट भेजी है।