मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
ग्रामीणों ने युवा पंचायत के माध्यम से ग्राम योग द्वारा नशामुक्त अभियान चलाकर नशे से दूरी बनाने का संकल्प लिया। ग्राम पंचायत तेंदुआ खुर्द,सींकीकला,मेमोली,शिरियारी,दुघरा सहित दर्जनों गांवों में जनसुनवाई फाउंडेशन द्वारा आयोजित होने वाली युवा पंचायत में युवाओं का उत्साह काबिले-तारीफ रहा। ग्राम पंचायत ममोली के मुनेश हरिजन, शैलेन्द्र दूबे,सुनीता आदि ने बताया कि पहले जो युवा दारु पीकर गांव में अशांति फैलाते थे।आज वही जब अपने दूसरे साथियों को नशामुक्त रहने की सलाह देते हैं तो ग्रामीणों को बहुत ही अच्छा लगता है। जबकि सींकीकला के सुशील सिंह एवं प्रशान्त सिंह का कहना है कि जबसे मोबाइल का दौर आया प्रायः जो लड़के दिनभर मोबाइल की दुनिया में ब्यस्त रहते थे वही आज जीवन को नशामुक्त एवं योग से संबंधित बातें करते हैं तो घर के अभिभावकों को सकून मिलता है। दुघरा गांव निवासी हरिशंकर आदिवासी, मुनेश पाल, का कथन है कि फाउंडेशन द्वारा आयोजित होने वाले युवा पंचायत से गांव में चयनित जनमित्र, एवं जनशक्ति द्वारा पहल का ही नतीजा है कि पहले जैसी गंदगी नहीं है, आपसी भाईचारा भी बढ़ा है, साथ ही गांव में जो छोटी-मोटी बातें मनमुटाव पैदा करते थे। आज सामूहिक प्रयास से श्रमदान के द्बारा समस्या का हल निकालते हैं। क्षतिग्रस्त नहर को गांव वालों ने ही मिलकर दुरुस्त कर लिया था। गांव भोजपुरवा में तीन किलोमीटर सड़क जिसमें सरकारी मानक के हिसाब से तीस लाख रु ब्यय करना पड़ता। फाउंडेशन के ग्राम वालंटियरों द्वारा आपस में मिलकर ग्रामीणों के सहयोग से मात्र तीस हजार रुपए में बना दिया। सम्बंधित ग्रामीण केदारपटेल, अमृत लाल, बुद्धू, बन्धू आदिवासी,अनीता धनराजी देवी,आदि ने बताया कि जिस कीचड़ युक्त रास्ते से पैदल चलना मुश्किल था।आज नवयुवकों की देन है कि पत्थर और मोरंग डालकर अच्छी सड़क बन गई है । युवा पंचायत के ग्राम जनमित्र दिनेश पटेल का कहना है कि जबसे युवा पंचायत गांव में लगने लगी है, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ी है। जनसुनवाई फाउंडेशन के विकास खण्ड मेजा प्रभारी राजकुमार मिश्र ने बताया कि जनपद प्रशासन की सहभागिता से संचालित जनसुनवाई अभियान के तहत प्रत्येक गांव में युवा पंचायत लगाकर दुर्गुण रहित प्रयागराज कैंपेन को सफल बनाया जायेगा।