प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज मे महिला अधिवक्ता के साथ बदसुलूकी का मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर दंपति पर मुकदमा दर्ज किया गया। मंगल विहार आवास योजना कालिंदीपुरम में रहने वाली एक महिला अधिवक्ता के साथ बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। उसने अपने पड़ोस में रहने वाले दंपति के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी देने और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने के आरोप में धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को बताया कि वह अपने फ्लैट में अकेली रहती है। 24 मार्च को शराब के नशे में आरोपी पड़ोसी अपनी पत्नी के साथ उनके फ़्लैट में घुसकर कूड़ा फेंकने लगा। विरोध करने पर लोहे की रॉड से मारा जिससे अधिवक्ता के दोनों हाथ और सर में गंभीर चोट आ गई। धमकी दी कि फ्लैट खाली करके चली जाओ नहीं तो हत्या करके लाश फांसी पर लटका देंगे। धूमनगंज पुलिस गंभीरता से ले लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।