Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

यमुनापार : पत्नी के प्रेमी को पति ने उतारा था मौत के घाट, एसपी यमुनापार ने किया खुलासा

SV News

मुम्बई से आए प्रेमी की प्रेम प्रसंग में हुई थी हत्या, दो गिरफ्तार

प्रयागराज (राजेश सिंह)। एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित ने घुरपूर में मिले अज्ञात शव को लेकर सनसनी खेज खुलासा किया है। बता दें कि घूरपुर पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए पिछलेे दिनों युवक की हत्या करके सुजावन देव मंदिर के रास्ते जंगल में फेंकने वाले दोनों अपराधी बृजेश कुमार मिश्रा पुत्र संकठा प्रसाद मिश्रा निवासी सांगीपुर थाना होलागढ़ सतीश पाठक पुत्र विनय कुमार पाठक निवासी परसरा थाना बारा को पुलिस ने घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ज्ञात हो कि थाना घूरपुर क्षेत्रान्तर्गत भीटा पहाड़ियो मे पिछले दिनोंं एक अज्ञात शव दिखाई दिया वहां पर उपस्थित स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंचे घूरपुर थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह अज्ञात शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटनास्थल पर बारीकी से जांच की तो उन्हें संदेह हुआ कि इस व्यक्ति की अपराधियों ने हत्या करके यहां पर फेंक दिया। पूरे मामले की भनक जब एसपी यमुनापार सौरभ दिक्षित को लगी तो फौरन घटनास्थल पर पहुंचकर उन्होंने बारीकी से स्वयं जांच की। जांच के दौरान पुलिस को कुछ सबूत मिले जिसके आधार पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर छोटे-छोटे सबूत इकट्ठा किए गए। वहीं मृतक युवक की पहचान नहीं हो पा रही थी कहां का रहने वाला है इन सभी कठिनाइयों का सामना करते हुए एसपी सौरभ दीक्षित ने तत्काल सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार कराए ताकि युवक की पहचान हो सके, और अपराधियों को पकड़ने में आसानी हो। युवक ने जो टी शर्ट पहनी थी उस पर एक प्राइवेट कंपनी का लोगो बना हुआ था, जो मुंबई गोरेगांव वेस्ट में है पुलिस ने गूगल में सर्च करके डिटेल निकालकर कंपनी से संपर्क किया वहां से पता चला की युवक मुंबई का रहने वाला है। इसी कंपनी में काम करता था और पिछले दिनों से लापता है। इसके परिजन यहां के संबंधित पुलिस स्टेशन में गुमशुदा की रिपोर्ट भी दिखाए हैं। घटना से पूरी तरह पर्दा उठाने के लिए एसपी सौरव दीक्षित ने मुंबई पुलिस टीम से संपर्क करके मृतक युवक का फोटो कपड़ा सोशल मीडिया के माध्यम से भेज कर परिजनों से पहचान कराई। पता चला मृतक का नाम कृष्णा मोरे है, और मुंबई का रहने वाला है। युवक की पहचान होने के बाद पुलिस टीम ने सर्विलांस के माध्यम से सीडीआर निकाल कर पूरी डिटेल हासिल की उसके बाद प्रयागराज के रहने वाले दोनों अपराधियों तक पहुंच कर उन्हें गिरफ्तार किया। 

पत्नी प्यार में हुई पागल पति को बनाया अपराधी

गिरफ्तार आरोपी बृज किशोर मिश्रा के ससुर मुंबई में रहते हैं। जब कभी पति पत्नी के बीच झगड़ा होता था तो पत्नी नाराज होकर अपने पिता के पास मुंबई चली जाती थी। वहीं पर महाराष्ट्र के निवासी युवक कृष्णा मोरे से मुलाकात हुई और पहली नजर में ही दोनों को प्यार हो गया। एक दूसरे का नंबर लेकर बातचीत चालू किए प्यार इतना गहरा हो गया कि दोनों साथ में रहने का फैसला करने वाले थे उसी दौरान प्रेमिका अपने ससुराल प्रयागराज चली आई। युवक फोन पर बातचीत करने के बाद अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए प्रयागराज आया। पूरी मामले की जानकारी जब पति को हुई तो उसने अपने मामा को पूरी बात बताई और प्लान के तहत युवक की हत्या करके मौत के घाट उतार दिया। पूरे मामले में खुलासा करते हुए एसपी सौरभ दीक्षित ने कहा मृतक युवक अपने प्रेमिका से मिलने के लिए प्रयागराज आया था। यहां पर प्रेमिका के पति, मामा ने मिलकर षड्यंत्र के तहत युवक को शराब पिलाने के बाद हत्या करके जंगल में फेंक दिया। पूरी डिटेल निकालने के बाद दोनों नामजद अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस बड़ी सफलता में एसपी यमुनापार, थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह, उप निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार, सिपाही रवि साहनी, अमन कुमार सिंह और सर्विलांस टीम की अहम भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad