मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। पड़ोसी द्वारा जलाये गये कूड़े की चिनगारी से एक बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी । शुक्रवार दोपहर क्षेत्र के दोहथा गाँव में राम आसरे गौड़ के पड़ोसी होरी लाल ने कूड़ा जलाये थे । कूड़े की चिनगारी से राम आसरे के गेहूं के खेत आग लग गयी, जिससे एक बीघा गेहूं जलकर राख हो गया । गाँव वालों ने किसी तरह आग बुझाई ।